अमरावती

मध्यप्रदेश सरकार के दुर्लक्ष से सालबर्डी तीर्थक्षेत्र का विकास रुका

भक्तों के लिए सभी सुविधा निर्माण करने की मांग

* रुपेश वालके ने म.प्र. के मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
मोर्शी/दि.16– महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा से सटे श्री क्षेत्र सालबर्डी के निसर्गरम्य सातपुड़ा पर्वत में पर्यटन के लिए व लाखों भक्तों के श्रद्धास्थान सालबर्डी में महाशिवरात्रि निमित्त महादेव के दर्शन कर लाखों भक्त दाखिल होते हैं. जिसके चलते पर्यटन स्थल व तीर्थक्षेत्र का विकास होना आवश्यक है. मध्यप्रदेश राज्य का सालबर्डी यह प्रेरणादायी पर्यटन क्षेत्र व तीर्थस्थल है. लेकिन मध्यप्रदेश शासन के दुर्लक्ष के कारण सालबर्डी की अधुरी सुविधाओं के कारण भाविकों व पर्यटकों को बड़े पैमाने पर असुविधा का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते सालबर्डी पर्यटन स्थल व तीर्थ क्षेत्र का विकास तुरंत पूरा करने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तहसील उपाध्यक्ष व ग्राम पंचायत सदस्य रुपेश वालके ने म.प्र.के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चव्हाण से की है.
सालबर्डी में पर्यटक व भक्तों को संपूर्ण सेवा सुविधा देने हेतु बिजली की समस्या, सालबर्डी तीर्थक्षेत्र का रुका हुआ विकास, यात्रियों को पीने की पानी की समस्या, पार्किंग सुविधा, स्वास्थ्य सुविधा, बस स्थानक, निवास स्थान, भीड़ वाले स्थान पर सीसीटीवी कैमरे, पर्यटन व तीर्थस्थल पर सूचना देने के लिए मार्गदर्शन केंद्र शुरु करने, स्वच्छता गृह निर्माण करने, पुलिस चौकी शुरु करने आदि समस्याओं को हल कर विकास काम पूरा करने की मांग रुपेश वालके ने म.प. के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है.

Back to top button