अमरावती

वडाली तालाब का विकास लेखाजोखा तैयार करने मिली मंजूरी

विश्व दर्जे के पर्यटनस्थल हेतु गटनेता दिनेश बुब के प्रयास

अमरावती/दि.22– महानगरपालिका की सर्वसाधारण सभा में 20 दिसंबर को वडाली तालाब का विकास लेखाजोखा व डीपीआर तैयार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
वडाली में संपूर्ण परिसर का नियोजनबद्ध विकास हो, इसके लिए गटनेता दिनेश बुब के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया. समिति में महापौर चेतन गावंडे, सभागृह नेता तुषार भारतीय, विरोधी पक्षनेता बबलु शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले का समावेश है. इस परिसर में एसआरपी कैम्प, वनविभाग व महानगरपालिका की जमीन व नैसर्गिक सौंदर्य वाले भूभाग पर विश्व दर्जे का पर्यटन स्थल बनाया जाए, हिंदूहृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे पर्यटन उद्यान हो, राज्य शासन व केंद्र शासन को प्रस्ताव भेजने के संदर्भ में उचित कार्यवाही करने के संदर्भ में समिति को अधिकार दिया जाये, ऐसा प्रस्ताव गटनेता दिनेश बुब, सभागृह नेता तुषार भारतीय, गटनेता डॉ. राजेन्द्र तायडे, पूर्व महापौर संजय नरवणे, झोन सभापति संजय वानरे ने रखा. इस प्रस्ताव को सर्वसाधारण सभा ने मंजूर किया.

वडाली तालाब का विकास हो, यहां पर बड़े पैमाने पर पर्यटक आये, इस उद्देश्य से प्रयास किए. अमरावती शहर में पर्यटन स्थल उपलब्ध हो, नागरिक इसका लाभ ले सकें, वडाली परिसर विकास का प्रस्ताव भेजकर शासन से निधी मांगी जाएगी.
– दिनेश बुब, गटनेता, अमरावती मनपा

Related Articles

Back to top button