विधायक अडसड का विकास पॅटर्न विदर्भ में अव्वल साबित होगा
वीरेंद्र कुकरेजा ने जताया विश्वास
* भाजपा व्यापारी आघाडी का कार्यकर्ता सम्मेलन
धामणगांव रेलवे/दि.6– सडक, नाली, पुल, सभागृह, बिजली, जलापूर्ति, पगडंडी रास्ते सहित स्वास्थ्य व बुनियादी सेवा केवल दो साल की अवधि में निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचाने वाले विधायक प्रताप अडसड का 1400 करोड का विकास पॅटर्न विदर्भ में अव्वल साबित होगा, यह विश्वास भाजपा व्यापारी आघाडी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा ने व्यक्त किया. धामणगांव रेल्वे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड के जन्मदिवस के अवसर पर यहां के स्व. दादाराव अडसड हॉलीबॉल मैदान पर भाजपा व्यापारी आघाडी कार्यकर्ता सम्मेलन आज संपन्न हुआ. इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष वे बोल रहे थे.
सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक प्रताप अडसड, डॉ. संजय वाधवाणी, भाजपा तहसील अध्यक्ष मनोज डहाके, व्यापारी संगठन के जिलाध्यक्ष गिरीश भुतडा, धामणगांव विधानसभा प्रमुख रावसाहेब रोठे उपस्थित थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सर्वांगीण विकास के लिए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को प्रत्येक क्षेत्र में नंबर 1 पर लाया. पिछले दो साल में महागठबंधन की सरकार ने राज्य में प्रगती की है. तथा इन दो साल में ही धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में विकास की गंगा विधायक प्रताप अडसड ने अपने साथ लायी. इसके साथ ही विधानसभा में निर्वाचन क्षेत्र की समस्या को रखा. निर्वाचन क्षेत्र के विकास का रथ शुरु रहें, इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और भी बढ गई है, ऐसा कुकरेजा ने कहा. किसान, खेतिहर मजदूर व आम नागरिक का व्यापारियों से हर दिन संबंध आता है. देश के विकास में किसान, उद्योजक सहित व्यापारियों का सहभाग होता है, ऐसा विधायक प्रताप अडसड ने कहा.
इस अवसर पर विविध सामाजिक संघटना, नवयुक्त मंडल की ओर से विधायक अडसड का सत्कार किया गया. मंच पर शोभा हिवसे, नलिनी मेश्राम, सुभाष सावंत,वनिता राऊत, संतोष राजनकर, दीपाली मानकर, छत्रपति रोघें उपस्थित थे. प्रस्तावना व्यापारी संगठन के जिलाध्यक्ष गिरीश भुतडा ने रखी. संचालन अशोक शर्मा ने किया. आभार छत्रपति रोंघे ने माना. सम्मेलन को सफल बनाने विक्रम बुधलानी, विलास बुटले,सुनील जावरकर, पवन सावंत, प्रनय राजनकर, प्रसन्न भंडारी, आकाश पणपलिया, नंदा वाधवानी, अशोक बुधलानी, सुभाष मुंदडा, मनोज धांदे ने प्रयास किए.