अमरावती

71.54 लाख निधि से अराफत कॉलोनी, असीम नगर, झायद नगर में विकास काम

विधायक सुलभा खोडके के हाथों लोकार्पण

अमरावती दि.31 – शहर के अल्पसंख्यांक बहुल भाग में मूलभूत सुविधाओं के विकास कामों के विशेष अनुदान के 71.54लाख निधि से पूर्ण किए गए विविध विकास कामों का लोकार्पण विधायक सुलभा खोडके के हाथों 29 जनवरी को किया गया. जिसमें 13.06 लाख निधि से अराफत कॉलोनी के रास्ते का खड़ीकरण व डामरीकरण किया गया. वहीं मूलभूत सुविधाओं के 28.24 लाख निधि से असीम कॉलोनी के कॅपिटल मेडिकल से शरीफा मस्जिद परिसर अंतर्गत रास्तेत का खड़ीकरण व डामरीकरण का काम किया गया है.
इसी श्रृंखला में मनपा क्षेत्र के प्रभाग क्र. 3 अंतर्गत झायद नगर के बब्बूभाई विटावाले से रफिकभाई के घर तक के रास्ते का डामरीकरण व डामरीकरण का काम 15 लाख निधि से, झायद नगर के रास्ते का काम 15.24 लाख की निधि से रास्ते का खड़ीकरण व डामरीकरण किए जाने से स्थानीय नागरिक विकास का पर्व अनुभव कर रहे हैं. इन सभी स्थानों पर प्रत्यक्ष भेंट व जांच कर विधायक सुलभा खोडके ने विकासकामों के नामफलक का अनावरण कर लोकार्पण किया.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अमरावती विभागीय समन्वयक संजय खोडके, शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे,हाफिज नाजीम साहब,फारुखभाई मंडपवाले,एड. शोएब खान,यश खोडके,अभियंता महादेव मानकर,मोहम्मद नाझीम, मुफास्सील अली, ताजुद्दीन भाई, जावेद भाई, मंजूर भाई, मोहम्मद सलीम, कारी अब्दुल हमीद, वसीम भाई, मोहम्मद मुजाहिद, मोहम्मद मुजम्मिल, हमीद खान, इरफान भाई, उसामा खान, अफसर खान, बब्बू अंपायर,समीर खान, इलियास एस.के.,रेहान पठाण,अरसलान खान,शेख फिरोज,अब्दुल राझिक,हबीब बेग, मोहम्मद सोहेल, अब्दुल जमील किराणा वाले,जियाउल्लाह खान,सय्यद नासिर,मोहम्मद एजाज,मेहफूझ अहमद,हाजी इस्माईल खान, मेराज खान इस्माइल खान,ओवैस अली,अब्दुल राहील,सईद सोहेल,काझी इंझमाम, फुजेल,अरबाज खान,मोहम्मद रफिक,मोहम्मद झुबेर शेख, डॉ. जावेद अमीन, मोईन खान, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद रईस, समीउल्लाह खान,सादिक मंसूरी,सलीम भाई चष्मेवाले,अब्दुल सत्तार,अब्दुल नईम,अब्दुल रहमान,अब्दुल नजीब परवेज,अमानभाई मंडपवाले, हबीब खान ठेकेदार, सादिक रजा, फहीम मॅकेनिक, इम्रानभाई, आबू शमा,सबदर अली मौलाना, अफसर बेग, नदीम मुल्ला, वहीद खान, अबरार साबीर, नईमभाई चुड़ीवाले, एड. शब्बीर भाई, हाजी अख्तर हुसेन,सादिकभाई आयडिया,दिलबर शाह,समीउल्ला पठाण, मोहम्मद नाजीम,सादिक कुरेशी,आबिद, नाजीम,आसिफ आदि सहित अराफत कॉलोनी,असीम नगर, झायद नगर के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button