अमरावती/ दि.9 – मुलभूत सुविधाओं के कार्यों के विशेष अनुदान 30.52 लाख निधि से शेगांव परिसर में विकास कार्य पूरे किये जा रहे है. जिसके अंतर्गत 23.32 लाख निधि से देशमुख लॉन के पीछे शिवापर्ण कॉलोनी में नाली का निर्माण कार्य किया गया है. विधायक सुलभा खोडके ने विकास कार्यों के नाम फलक का अनावरण कर लोकार्पण की औपचारिकता पूर्ण की गई. इसके अलावा विश्वप्रभा कॉलोनी शेगांव परिसर में 7.20 लाख की निधि से रास्ते का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसका भूमिपूजन विधायक के हाथों किया गया.
इस दौरान विधायक सुलभा खोडके ने स्थानीय नागरिकों से संवाद साधकर उनकी समस्याएं जानी. बीते अनेक वर्षों से विकास की राह तक रहे क्षेत्र के विकास कार्य की पूर्तता करने पर स्थानीय नागरिकों ने विधायक का आभार माना. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि जनता के विश्वास व समर्थन से निर्वाचन क्षेत्र में काम करने की उर्जा मिल रही है. इसलिए विकास कार्यों को पूरा करते समय जनता का सहयोग बेहद जरुरी है.
इस समय तमिलनाडू में हुए हेलिकाप्टर क्रैश हादसे में मृत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ (सीडीएस) जनरल बिपीन रावत, उनकी पत्नी व अन्य 13 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान सभी को मौन श्रद्धांजली अर्पित की गई.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके, पार्षद प्रशांत डवरे, पूर्व पार्षद अर्चना इंगोले, प्रवीण मेश्राम, रविंद्र इंगोले, एड.सुनील बोले, प्रमोद सांगोले, रत्नदीप बागडे, यश खोडके, प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, निलेश शर्मा, दिपक कोरपे, प्रशांत पेठे, भागवत उर्फ बंडू निंभोरकर, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, बबलू वाडेकर, दत्तात्रय बागल, अभिलाष नरोडे, महादेव मानकर, अनिल भटकर, अंकुर डवरे, नरेश मोंढे, संदीप सोनोणे, निलेश तायडे, गजानन पवार, सिध्दार्थ इंगले, प्रभूदास वानखडे, राजू मकेश्वर, अविनाश ठोसरे, विनायक नरोडे, संजय कोहाड, कैलास नाईक, रमेश तेलमोरे, गजानन काले, अर्जुन वानखडे, रविंद्र क्षिरसाट, सुभाष शिले, विनोद मावले, प्रशांत चोैधरी, अंकुश कडू आदि उपस्थित थे.