अमरावतीमुख्य समाचार

मेलघाट हेतु 2 हजार करोड के विकास कार्य मंजूर

विधायक पटेल ले आए तरक्की की भगीरथी

* नेता कडू का भी बडा योगदान
* 100 बेड का अस्पताल, सडकें, पेयजल, बिजली के काम
धारणी/दि.12- मेलघाट के दिन बदल रहे हैं. अगले एक वर्ष में वहां काफी कुछ विकास प्रकल्प साकार होंगे. सर्वप्रथम बेशक जनजातीय बच्चों के कुपोषण की समस्या को दूर करने धारणी में बडे अस्पताल सहित आसपडोस के ग्रामों में 8 स्वस्थ्य केंद्र तथा दुर्गम भागों में 24 उपकेंद्र सेवारत हो जाएंगे. यह जानकारी आज दोपहर अमरावती मंडल से विशेष बातचीत में प्रहार नेता तथा विधायक राजकुमार पटेल ने दी. मेलघाट के चप्पे-चप्पे से वाकिफ और यहां के आदिवासी नेताओं के बेताज बादशाह कहलाते पटेल से यह मुलाकात अगले सप्ताह नागपुर शीतसत्र को देखते हुए की गई. पटेल ने अपने चित परिचित अंदाज में कहा कि, अपने क्षेत्र के लोगों के लिए अपने प्रिय नेता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार से वे करीब-करीब 2 हजार करोड के प्रकल्प मंजूर करवा लाए हैं. जिसमें अस्पताल, सडक, बिजली, पानी और तो और दोनों तहसीलों धारणी तथा चिखलदरा में आधुनिक खेल संकूल भी बनाने जा रहे हैं.
* धारणी में सौ बेड का अस्पताल
कुपोषण की समस्या से जूझते मेलघाट हेतु खास धारणी में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर राजकुमार पटेल ने जोर दिया. जिससे वे धारणी शहर में सौ बेड का अस्पताल बनवाने जा रहे हैं. इसके लिए आवश्यक फंड को मंजूरी मिल गई हैं. पशु संवर्धन सभागार के सामने जगह भी तय हो गई हैं लगभग 350 करोड रुपए के अस्पताल का काम शुरु होने जा रहा हैं. आधा काम होते ही जरुरी चिकित्सक, उनके सहायक और स्टॉफ की मंजूरी हेतु मान्यता मिल गई हैं. जिससे साफ है कि अगले डेढ बरस में यहां काम हो जाएगा और जनजातीय लोगों को यहां अमरावती में मिलने वाली चिकित्सा सुविधा यहीं उपलब्ध हो जाएगी. अस्पताल में ब्लड बैंक, सिटीस्कैन, एमआरआई, डायलसिस यूनिट सभी कुछ होगा. धारणी के लोगों को पेशेंट को लेकर अमरावती नहीं दौडना पडेगा.
* स्वास्थ्य केंद्रों से कुपोषण पर मार
राजकुमार पटेल ने बताया कि, दोनों तहसीलों के लिए 3-3 नए स्वास्थ्य केंद्र और 1-1 ग्रामीण अस्पताल को भी मंजूरी प्राप्त हो गई हैं. धारणी तहसील के टिटांबा, धूलघाट, साखरदा में स्वास्थ्य केंद्र और सुसर्दा में ग्रामीण अस्पताल बनेगा. चिखलदरा में गौरखेडा बाजार, आवागढ, धरमडोह, मोखड में नया स्वास्थ्य केंद्र जल्द बनेंगे और सेवाएं देना आरंभ कर देंगे. टेंब्रूसोडा में ग्रामीण अस्पताल बनने जा रहा हैं. सभी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के साथ अर्थ मंत्रालय की भी हामी मिल चुकी हैं. प्रत्यक्ष काम शुरु हो रहा हैं. यहां के आदिवासियों को बेहतर चिकित्सा सेवा देना उनका लक्ष्य हैं. पटेल ने बताया कि उपरोक्त 8 स्वास्थ्य केंद्र के अलावा दुर्गम क्षेत्र के गांवों हेतु 24 उपकेंद्र भी वे सरकार से मंजूर कर लाए हैं. शासन नीति के अनुसार वहां डॉक्टर्स और सहायक की तैनाती भी जल्द से जल्द होगी. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रति आभार व्यक्त किया.
* दोनों पंचायत और परिषद को 50 करोड
राजकुमार पटेल ने धारणी और चिखलदरा तहसीलों में सडक के भी अनेक बडे कामों को मंजूरी देने की जानकारी देते हुए बताया कि, धारणी शहर और चिखलदरा हिलस्टेशन के निवासियों को नागरी सुविधाएं हेतु 50-50 करोड रुपए की मंजूरी मिली हैं. अनुदान प्राप्त हो गया हैं. जिससे सडक, नाली के कामों के साथ-साथ गार्डन भी विकसित होंगे. यहां के लोगों को जनसुविधाएं देने पर पटेल का जोर रहा. (पेयजल और सडक योजनाओं को मंजूरी-पढीए कल के अंक में)

* सीएस से मांगा विशेष अधिकारी
पटेल ने बताया कि, धारणी के लिए विशेष अधिकारी की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री से की हैं. भले ही आयएएस न रहे, किंतु एक अलग से एसडीओ की नियुक्ति करने का अनुरोध उन्होंने सीएम शिंदे से किया हैं. यहां के प्रस्तावित विकास कामों को व्यवस्थित करवाने की जिम्मेदारी इस अधिकारी पर रहने की जानकारी भी उन्होंने दी.

* काले और भामरे मेलघाट में सेवा के इच्छुक
राजकुमार पटेल ने प्रश्नों के उत्तर में बताया कि, पहले भी अनेक योजनाएं मेलघाट आदिवासियों हेतु आई. उनका प्रभावी तथा ढंग से अमल नहीं हो पाया. इसके लिए मेलघाट में काम न करने के इच्छुक अधिकारी को जवाबदार बताते हुए विधायक ने कहा कि, उन्होंने यहां काम करने उद्यत अधिकारी मांगे थे. उन्हें दो अफसर शुभम विश्वास काले और अमोल भामरे मिल गए हैं. काले मेहकर से विशेष नियुक्ति पत्र लेकर आ रहे हैं. उन पर चिखलदरा के कामों का जिम्मा होगा. वहीं अमोल भामरे फिलहाल अमलनेर में कार्यरत हैं. वे धारणी में सभी विकास कार्यो तथा प्रकल्पों को देखेंगे. इस पर पटेल ने खुशी जताई. दोनों इंजीनियर हैं.

Related Articles

Back to top button