तपोवन परिसर में 76.80 लाख रूपयों के विकास काम लोकार्पित
विधायक सुलभा खोडके के हाथों चार स्थानों पर हुआ लोकार्पण
अमरावती/दि.29- विधानसभा चुनाव से पहले दिये गये आश्वासनों की पूर्ति करने के साथ ही विकास कामों के पूर्व नियोजीत प्रारूप पर अमल करते हुए स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती शहर के लिए राज्य सरकार से करोडों रूपयों के विकास कामों हेतु निधी मंजूर करवायी है. जिसके तहत शहर में अलग-अलग स्थानों पर विकास कामोें का शुभारंभ किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में विगत लंबे समय से उपेक्षित पडे रहनेवाले तपोवन परिसर में 76.80 लाख रूपयों की लागत से पूर्ण किये गये विकास कामों का लोकार्पण विधायक सुलभा खोडके के हाथों गत रोज किया गया.
इन मुलभूत सुविधावाले विकासकामों के विशेष अनुदान में 53.15 लाख रूपये की निधी से योगीराज तपोवन के मुख्य रास्ते से तपोवन गेट-विद्यापीठ रोड तक की सडक का निर्माण किया गया है. वहीं कृष्णानगर परिसर में 9.65 लाख रूपयों की निधी से नाली का निर्माण करते हुए 7.50 लाख रूपयों की निधी से सडक का डामरीकरण किया गया है. इसके अलावा विधायक निधी के तहत 6.50 लाख रूपयों की लागत से केशर कालोनी परिसर में रास्ते का गिट्टीकरण भी करवाया गया. इन सभी विकास कामों के नाम फलक का अनावरण करते हुए विधायक सुलभा खोडके द्वारा इन विकास कामों का लोकार्पण किया गया. साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से संवाद साधते हुए उनकी समस्याओं को भी जाना.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, नागरिकों का जीवनस्तर उंचा उठाने हेतु मुलभूत सुविधाओं का उपलब्ध होना बेहद जरूरी है. शहर से दूर रहनेवाला तपोवन परिसर में विगत कुछ वर्षों के दौरान रिहायशी बस्तियों का काफी तेजी से विस्तार हुआ है. ऐसे में यहां पर सुरक्षात्मक बातों की पूर्तता करने के साथ ही नागरिकों को रास्ते, स्वच्छता, बिजली व जलापूर्ति जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने को उन्होंने सदैव प्राथमिकता दी और वे आगे भी इसे लेकर तमाम आवश्यक प्रयास करेंगी.
इस अवसर पर विधायक सुुलभाताई खोडके सहित राजेंद्र खोरगडे, अश्विन बोंडे, अविनाश भैसे, नामदेव झोडपे, यश खोडके, प्रमोद महल्ले, योगेश सवाई, रवी सावरकर, शुभम पारोदे, लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र भाकरे, शाखा अभियंता सुनिल जाधव, स्थापत्य अभियांत्रीकी सहायक गजानन आठवले, मनपा के उपअभियंता प्रमोद इंगोले, कनिष्ठ अभियंता अकुंर डवरे, सरकारी ठेकेदार सुमित उडाखे, इमरान खान, के. के. आत्राम, पंडीत कलाणे, रविंद्र उघडे, रमेश तुले, ए. आर. सयाम, एस. ए. बोंडे, ए. एन. बोंडे, आर. डी. तेलगोटे, प्रकाश खंडारे, विश्वनाथ गावंडे, डॉ. विनोद वासनिक, एन. वी. फिरके, सुनिल इंगोले, पी. पी. मनवरे, ए. एम. बागडे, रवि सावरकर, सुधाकर लोखंडे, रामचंद्र देवगडे, विजय वाहणे, गौरव सावरकर, एम. डी. भडे, गणेश राजगुरे, रामकृष्ण कुरलकर, बी.एस. साबले, हितेश रानोटकर, प्रवीण सवाई, गणेशराव रामटेके, रमेश तुले, गणेश खोत, मिलिंद बोंथलवार, ईश्वरदास तेलगोटे, रामकृष्ण खडसे, प्रकाश खंडारे, भीमराव किर्तक, अजाबराव निताले, रघुनाथ भंकाले, दादाराव खाडे, सी. बी. सातपुते, हिरामन गावंडे, प्रकाश शेरेकर, एस. टी. नेहारे, रामकृष्ण खडसे, सुरेश भनारे, राजेश निताले, प्रा. रामचंद्र वरघट, प्रणोती मडावी, कविता इंगले, नंदा ढोणे, दिपाली अंबोरे, किरण धावडे, मेघा बोंडे, अश्विनी मिसले, वैशाली खोरगडे, स्वाती आत्राम, सुमन जगदाले, शकुंतला अंबोरे, सुशीला वाटाणे, प्रीति सावरकर, मीनाक्षी मनवरे, ओजश्री मनवरे, लावण्या सावरकर, शालिनी साबले, रेखा झोडपे, अनिता झाडे, रेखा सिसोदीया, उषा चोरपगार, योगिता गिरासे, मनीषा मनोहरे, संगीता ठाकरे, कल्पना खंडारे, सुमित्रा किर्दक, शोभा आसोडे, इंदु कांबले, जयश्री कठाणे, संगीता गवई, संगीता शेंडे तथा योगीराज नगर, कृष्णा नगर, सुरक्षा कॉलनी, पंचशील चौक व तपोवन परीसर के गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे.