अमरावती

विधायक ठाकुर के प्रयास से करोडों के विकास कार्य शुरु

12 गांव के लिए 6 करोड से अधिक निधि मंजूर

अमरावती/ दि. 5– विधायक एड.यशोमति ठाकुर के प्रयासों के कारण अमरावती तहसील के 12 गांवों के लिए मंजूर 6 करोड रुपए से अधिक निधि के विकास कार्यों का शुभारंभ 4 जून को हुआ. तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विधायक ठाकुर के प्रयास से सडक निर्माण के लिए करोंडों की निधि मंजूर हुई है. इसके साथ ही यहां ग्रामवासियों को गांव में जलापूर्ति योजना क्रियान्वित होने से राहत मिली है. इसके तहत विधायक ठाकुर के प्रयास से अमरावती तहसील के 12 गांवों में 6 करोड से निधि मंजूर होकर 4 जून से कार्यारंभ हुआ है. इसमें माहुली जहांगीर में , नांदुरा पिंगलाई में सडक कांक्रीटीकरण, पिंगलाई गड पगडंडी रास्ता, के अलावा ब्राह्मणवाडा गोविंदपुर, तलेगांव ठाकुर, शिरजगांव अडगांव रास्ता, वर्धी से चिंचखेड पगडंडी रास्ता, सहित अन्य गांवों में विकास कार्यों की शुरुआत हुई है.

विकास के लिए कटिबद्ध
तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी गांवों में विकास कार्य पूर्ण हो के लिए समप्रमाण में निधि उपलब्ध कराई है. तथा शेष कामों के लिए भी निधि मिलें इसके लिए हम प्रयासरत है. तथा विकास कार्य करते समय राजनीति करना अथवा दूसरे ने किए काम का श्रेय लेने का प्रयास आज तक नहीं किया है और भविष्य में भी नहीं करेंगे. जिन मतदाताओं ने अब तक विश्वास दिखाकर हमें मजबूत साथ दिया है, उन गांव के लिए विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए कटिबद्ध होने की बात विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने कही.

Related Articles

Back to top button