दलित बस्ती निधि के विकास कार्य पूर्ण किए जाए
ग्राप रोहणखेडा वार्ड क्रं. २ के नागरिकों की मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – ग्रामपंचायत रोहणखेडा के वार्ड क्रं. २ में दलित बस्ती निधि मंजूर किए जाने के पश्चात भी अभी तक किसी तरह का विकास कार्य नहीं किया गया. जिसमें कार्य को पूरा करने की मांग वार्ड क्रं. २ के नागरिक व ग्रामवासियों द्वारा जिलाधिकारी से की गई. जिलाधिकारी को इस आशय का निवेदन ग्रामवासियों द्वारा सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि दलित बस्ती निधि अंतर्गत सीमेंट नालियोंं व रास्तों को दुरुस्त करना था साथ ही कचरा कुंडी, पेविंग ब्लाक बस्ती में एलइडी लाइट, समाज मंदिर का सौदर्यीकरण, व्यायाम शाला निर्माण, जिला परिषद शाला की दुरुस्ती आदि विकास कामों का समावेश था. किंतु यह काम नहीं किए गए. ग्रामवासियों द्वारा जिलाधिकारी को निवेदन सौंपकर सभी कार्य पूर्ण किए जाने की मांग की गई.
इस समय रवींद्र खंडारे, बाबूराव तायडे,वासुदेव खंडारे, रमेश खंडारे, संगीता तायडे, रवींद्र खंडारे, अक्षय तायडे, विशाल तायडे, राजू तायडे, सुवर्णा तेलोरे, अरुणा तायडे, रेखा तायडे, पिंकी तायडे, लखन तायडे, नामदेव खंडारे, संजय खंडारे, गोपाल खंडारे, सहदेव खंडारे, रत्नमाला खंडारे, गीता खंडारे, अर्चना खंडारे, राजेश खंडारे, अंबादास खंडारे, अर्चना खंडारे, सुनील खंडारे, जानराव तायडे, लीना तायडे, सुमित्रा खंडारे, अर्चना खंडारे आदि ग्रामवासी उपस्थित थे.