अमरावती/दि.6- जिला परिषद के निर्माण विभाग के जरिए ग्रामीण इलाकों के म्हाडा, मिनी म्हाडा अंतर्गत वर्ष 2020-21 के विविधि विकास काम की निविदा आखिरकार निकाली गई है. इस कारण विकास काम का मार्ग काफी इंतजार के बाद खुला हो गया है.
जिला परिषद के जरिए किए जाने वाले विविध विकास काम के लिए ज्यादातर ऑनलाइन निविदा मंगवाई जाती है. ऐसे में शासन की मार्गदर्शक सूचना के मुताबिक 10 लाख रुपए तक विकास काम की निविदा ऑफलाइन तरीके से विज्ञापन प्रकाशित कर मंगवाई गई थी. इसमें करीबन 4 करोड 50 लाख रुपए से ग्रामीण इलाकों के वर्ष 2020-21 की म्हाडा, मिनी म्हाडा योजना के प्रस्तावित व मंजूर किए काम के लिए बडी संख्या में ऑफलाइन प्रणाली से निविदा मंगवाई गई थी. यह निविदा बुधवार 3 मई को ठेकेदारों की उपस्थिति में खोली गई. ऑफलाइन निविदा रहने के कारण निर्माण विभाग ने इस पर किसी भी तरह आपत्ति न आए इस बाबत सावधानी बरततें हुए पारदर्शीता प्रणाली से सभी के सामने कम और ज्यादा दर की निविदा की जांच कर प्रक्रिया पूर्ण की. यह सभी प्रक्रिया निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील गायकवाड की उपस्थिति में निविदा कक्ष के कर्मचारी व ठेकेदार के समक्ष पूर्ण होने से काम मिलने के कारण पर से होने वाले विवाद इस प्रक्रिया के कारण इस बार दिखाई नहीं दिए.