अमरावती

प्रभाग क्रमांक 11 में विकास कार्य का शुभारंभ

पार्षद भरत चौधरी व जेष्ठ नागरिकों के हस्ते भूमिपूजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – प्रभाग क्रमांक 11 फ्रेजरपुरा परिसर के यशोदानगर यहां धान्य किराणा से साव के घर तक प्रिया प्रोविजन्स से झाजकर के घर तक व देशमुख वेल्डिंग से केने के घर तक तथा संजय गांधी नगर में गायकवाड के घर से रामटेके के घर तक किरण नगर में देशमुख पीठगिरणी से वानखडे के घर तक तथा फॉरेस्ट कॉलोनी में उमक के घर से मुख्य मार्ग तक कांक्रिटीकरण रास्तों व विविध विकास कामों का भूमिपूजन पार्षद भारत चौधरी तथा जेष्ठ नागरिकों के हस्ते किया गया.
प्रभाग में विकास कार्यो के शुभारंभ को लेकर प्रभाग के नागरिकों में उत्साह व्याप्त था. अनेक वर्षो से प्रलंबित काम पूर्ण करने की शुरुआत पार्षद भारत चौधरी ने की. जिसमें उनका आभार भी व्यक्त किया गया बाकी बचे विकास कार्यो के लिए जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकूर की ओर से निधि उपलब्ध करवाए जाने के संदर्भ में पत्र व्यवहार किया गया ऐसा इस अवसर पर पार्षद भारत चौधरी ने उपस्थित नागरिकोें से कहा.

Back to top button