अमरावती

जाहेद नगर में विकास कार्य की शुरूआत

विधायक खोडके के प्रयास सफल

अमरावती/दि.30 – विधायक सुलभा खोडके के प्रयासों से शहर में लगातार विकास कार्य हो रहे है. इस क्रम में जाहेद नगर में खडीकरण में डामरीकरण का काम शुरू हुआ है. विधायक सुलभा खोडके की निधि से समाजसेवक मो. फारूक के प्रयासों से जाहेदनगर मेें विकास कार्यो की शुरूआत हुई है.
भूखंड क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य करने का जिम्मा विधायक खोडके के प्रयासों से किया जा रहा है. जाहेद नगर क्षेत्र भूखंड में होने से यहां पहले कोई विकास कार्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नहीं किए गये. जिससे बारिश के दिनों में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पडता था. जिसे देखते ही विधायक सुलभा खोडके ने इन क्षेत्रों में सड़क , नाली जैसे विकास कार्यो की शुरूआत हुई है. इस अवसर पर मो. फारूक, समी पठान, अ.नईम, नजीर खान, वहीद खान, अंसार शेख, असलम शेख, शफी शेख, वसीम खान, एजाज खान, इरफान खान, जमीर खान, सिफतेन राज, अ.मन्ना, जिशान खान उपस्थित थे.

Back to top button