प्रवीण पोटे पाटिल की निधि से 3.75 करोड रुपए के विकास काम की शुरुआत
शेगांव, रहाटगांव प्रभाग के विकास कामों का लोकार्पण
* नागरिकों ने पूर्व मंत्री का किया सत्कार
अमरावती/दि.15– भाजपा के अमरावती जिला शहराध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल की निधि से शेगांव-रहाटगांव प्रभाग के 3 करोड 75 लाख रुपए के विकास काम पूर्ण हुए है. करीबन 250 से अधिक काम इस निधि से पूर्ण किए गए है. विकास काम पूर्ण होने पर परिसर के नागरिकों ने आयोजित समारोह में प्रवीण पोटे पाटिल का जाहीर सत्कार किया. इस समारोह में श्रेयस पोटे पाटिल भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
प्रवीण पोटे पाटिल ने हमेशा शहर के नागरिकों की समस्या और मांगो को सुनकर उसे पूर्ण की है. नागरिकों को आवश्यक रहनेवाली मूलभूत सुविधा पूर्ण करने के लिए उन्होंने अपनी निधि से विविध विकास काम किए है. इनमें सडकों का काँक्रीटीकरण, डामरीकरण, नाली का निर्माण, उद्यानों का नूतनीकरण, पेवींग ब्लॉक, समाज मंदिर, वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए निवारा, नालों का गहराईकरण आदि का समावेश है. प्रवीण पोटे पाटिल ने विशेष रुप से ध्यान देकर यह सभी काम नागरिकों के कहे मुताबिक पूर्ण किए है. शेगांव, रहाटगांव परिसर में निर्माण हुई विविध समस्याओं का तत्काल निवारण कर विकास काम करने पर नागरिकों की तरफ से प्रवीण पोटे पाटिल का इस समारोह निमित्त आभार माना गया. इस अवसर पर चेतन पवार, प्रकाश पुंड, धीरज बारबुद्धे, धनराज चक्रे, अभिजीत वानखडे, वंदना मडगे, डॉ. अनुभूति पाटिल, खडसे काका, अंबादास तायडे, नरेंद्र भेंडे व परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.