अमरावती

पवन नगर में विकास कामों का भूमिपूजन

पार्षद अर्चना धामने ने करवायी निधि उपलब्ध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – प्रभाग क्रमांक 22 पवन नगर यहां पार्षद अर्चना धामने व्दारा उपलब्ध करवायी गई निधि से सिमेंट कांक्रीट रास्ते का भूमिपूजन किया गया. पिछले अनेक दिनों से प्रलंबित इस रास्ते के लिए पार्षद अर्चना धामने ने निधि उपलब्ध करवायी है. पिछले तीन-चार सालों में पार्षद अर्चना धामने व्दारा प्रभाग में अनेको काम किए गए. इतना ही नहीं उनके व्दारा प्रभाग की अलग-अलग समस्याओ को भी सुलझाया गया. परिसरवासियो को इस कांक्रीट रास्ते की अत्यंत आवश्यकता थी.
पार्षद अर्चना धामने व्दारा किए गए विशेष प्रयासों से रास्ते के काम के लिए मनपा व्दारा निधि उपलब्ध करवायी गई. जिसमें परिसर के नागरिकों ने पार्षद अर्चना धामने का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर संजय कोव्हाले, सजंय शर्मा, जीतू मोटवानी, उभाड काका, सोलंकी काका, खदाडेकर, ठाकरे, विनोद चौधरी, चावरे, हजारे, मेटे, गभने, स्वप्नील तिडके, हरिश शिरभाते, अनिल कोल्हे, झरबडे काका, अशोक गुल्हाने व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button