अमरावती

बडनेरा की हिंदू श्मशान भूमि में विकास कामों का हुआ लोकार्पण

पार्षद प्रकाश बनसोड के प्रयास रहे सफल

अमरावती/दि.9 – बडनेरा नई बस्ती की हिंदू श्मशान भूमि में गत रोज क्षेत्र के पार्षद प्रकाश बनसोड के प्रयासों से साकार किये गये विकास कामों का लोकार्पण किया गया. इस श्मशान भूमि में शवदाह हेतु तीन बर्निंग शेड, शोकाकुल परिजनों के बैठने हेतु प्रेक्षागृह का निर्माण करने के साथ ही पूरे परिसर में पेविंग ब्लॉक लगाने और सौंदर्यीकरण करने का काम पार्षद प्रकाश बनसोड के प्रयासों से किया गया. पश्चात गत रोज हिंदू श्मशान भूमि संस्थान की ओर से आयोजीत लोकार्पण व सत्कार समारोह में सत्रे गुरूजी के हाथों नवनिर्मित वास्तु का पूजन किया गया. साथ ही क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक नेमीचंद जैन के हाथों प्रेक्षागृह व वरिष्ठ समाजसेवी सुदर्शन गांग के हाथों नाम फलक का लोकार्पण किया गया. साथ ही इस अवसर पर पार्षद प्रकाश बनसोड, वास्तु विशारद समीर वेदमुथा (जैन), मनपा अभियंता रविंद्र तांबेकर, ठेकेदार प्रदीप मालवीय का हिंदू श्मशान संस्था की ओर से शाल व श्रीफल देकर भावपूर्ण सत्कार किया गया.
इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ नागरिक रमाकांत कुर्तकोटी, पूर्व स्थायी समिती सभापति पापे ठाकुर, पूर्व पार्षद चंदूमल बिलदानी, सुरेश राठी, किसन कोटवानी, सचिन लढ्ढा, चंद्रकांत जगदले, सुशील कोटेचा, बबलु महाराज, मंगेश गाले, लखमीचंद चेलाने, हेमनदास मेघवानी, नारायणदास हेमनानी, टेकचंद केसवानी, सखुमल चेतवानी, जीतु पंजवानी, भोपतराम दुल्हानी, अशोक दुल्हानी, मोहन बजाज, नानक जेसवानी, हरभजनसिंह सलुजा, अशोक बाकलीवाल, अर्जून बोरकर, राहुल रामटेके, रोहित भट, केदार गोयल, सोनू रूंगटा, सुनील पकडे, विश्वजीत डुंबरे, राजेेंद्र कोटेचा, पुरूषोत्तम पिंगले, रामदास कलम, पंकज दवंडे, दीपक कुकरेकर, मामा श्रृंगारे, विनोद सत्रावले, किरण पवार, संदीप पवार, राजू धामले, मयूर दाभाडे, दीपक पंजवानी, जसनमल आसनानी, भूषण जोशी, येवले सर, अजय बेडेकर, डॉ. सिंह, निलेश गुप्ता, सोनू पाटील, बबलू जाधव, गजानन पवार, बंटी यादव, शैलेश मेघवानी, प्रकाश जोशी, लक्ष्मण राठोड, पम्मू कोटेचा, पंकज कटारिया, श्याम महावार, नीलू काले, हीरा सदिया, डॉ. शरद उमक, तुलसीदास मेश्राम, केशव डोंगरे, संतोष पाटील, शंकर गेडाम, अशोक वासनिक, बालू बोरकर, किशोर बोरकर, महेंद्र थूल, उमेश उपाध्ये, नितीन मेश्राम, प्रदीप अडकने, प्रदीप कोठार, सुरेश बनसोड, शेखर बागडे, स्वास्थ्य निरीक्षक एकनाथ कुलकर्णी, सतीश राठोड, राम समुद्रे, पम्मु उसरे, राजेश बग्गन, राहुल पालेकर आदि सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button