अमरावती

मोती नगर व प्रसाद कॉलोनी में विकास कार्यो का शुभारंभ

मनपा गट नेता चेतन पवार ने किया भूमिपूजन

अमरावती/दि.23 – स्थानीय मोती नगर यहां कांक्रीट रास्ते व प्रसाद कॉलोनी में सौंदर्यीकरण के कार्यो का भूमिपूजन प्रभाग के पार्षद तथा मनपा में बसपा के गटनेता चेतन पवार के हस्ते किया गया. पार्षद चेतन पवार के अथक प्रयासों से व उनके व्दारा उपलब्ध करवायी गई निधि से मनोज देशमुख के घर से कांक्रीट रोड का काम तथा प्रसाद कॉलोनी स्थित साई मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण का काम शुरु किया गया है.
एड. श्रीरामपाल कलंत्री की अध्यक्षता में व सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले तथा दिलीप शिरभाते व दिनानाथ शिंगणे की उपस्थिति में भूमिपूजन पार्षद चेतन पवार के हस्ते किया गया. इस अवसर पर मकरंद देशमुख, चिखलकर साहब, गोविंदराव माहुलकर अश्विन कोंडे, प्रभात ढेपे, जानराव ठाकरे, उपअभियंता मंगेश कडू, राजू ठाकरे, नाना मोरखडे, राजू गाडगे, ठेकेदार गुल्हाने, दीपक इंगले, स्वास्थ्य निरीक्षक शैलेश डोंगरे, प्रभाकर नितनवार, प्रा. मनोज देशमुख, स्वाति देशमुख व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button