अमरावती

बारिश से पूर्व विकास काम पूर्ण किए जायेंगे

3 करोड़ के टेंडर जारी, 61 निविदाएं उठाई

अमरावती/दि. 10 – कोरोना महामारी के कारण शहर के प्रभागोें के अनेक विकास कार्य विगत कुछ माह से प्रलंबित पड़े है. बारिश से पूर्व यह काम पूर्ण करना आवश्यक होने के कारण 5 मई को मनपा के निर्माण विभाग द्वारा जिला नगरोत्थान योजना के अंतर्गत 3 करोड़ रूपयों तक की सड़के, नालियों के कामों की निविदा निकाली गई है. निविदा उठाने के लिए मनपा के निर्माण विभाग में भारी भीड़ दिखाई दी. ठेकेदारों की ओर से 1 लाख से 15 लाख तक की 61 निविदाए उठाई जा चुकी है.
बारिश के पहले काम-बारिश से पूर्व शहर की प्रलंबित डामरी सड़के, कांक्रीटीकरण, नालियों की मरम्मत के काम पूर्ण करने है. फरवरी 2022 में मनपा के चुनाव भी है. सितंबर माह में बारिश समाप्त होने के बाद काम पूर्ण करने को केवल 2 से 3 माह ही बचते है. उससे पूर्व यह प्रलंबित कार्य पूर्ण होना आवश्यक है. विविध प्रभागों के नागरिक डामरी सड़के उखड़ जाने के कारण त्रस्त हो चुके है. इसलिए बारिश से पूर्व यह सड़के तैयार नहीं की गई अथवा गढ्ढे नहीं बुझाए गये तो वाहन चालकों को भारी परेशानियां उठानी पड़ती है. इन नालियों की मरम्मत नहीं की गई तो इन नालियों का गंदा पानी सड़कों पर से बहने लगेगा. कुछ स्थानों पर नालों के काम भी अपूर्ण पड़े है. उन्हें भी पूर्ण करना है. इस प्रकार के छोटे, किंतु महत्वपूर्ण काम जिला नगरोत्थान योजना के अंतर्गत किए जा रहे हैं.

  • जल्द शुरू होंगे काम-जिला नगरोत्थान योजना के अंतर्गत शहर की सड़के, नालियों के काम पूर्ण करने के लगभग 3 करोड़ रूपयों की 61 निविदाएं निकाली गई है. अत: शीघ्र ही ये काम शुरू होंगे.

Related Articles

Back to top button