अमरावती

आधारभूत सुविधाओं से विकास कामों को गति मिलेगी

राज्यमंत्री बच्चू कडू का प्रतिपादन

अमरावती/ दि.17 – रास्तों का विकास में अत्याधिक महत्व होता है यह बात ध्यान में रखते हुए रास्ते व विविध आधारभुत सुविधाओंं को मजबूत करने के लिए शासन की ओर से प्राथमिकता दी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी रास्ते के अनेक कामों को बढावा दिया जा रहा है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा निधि भी उपलब्ध करवायी जा रही है. आधारभुत सुविधाओं से विकास कामों को गति मिलेगी ऐसा प्रतिपादन राज्य के जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने व्यक्त किया. राज्यमंत्री कडूे कुर्‍हा यहां भालेवाडी से करजांव, काल्होडी तथा कुर्‍हा रास्ते के भूमिपूजन के अवसर पर बोल रहे थे. 3 करोड 55 लाख रुपए की निधि से निर्माणाधीन रास्ते का भूमिपूजन राज्यमंत्री बच्चू कडू के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर कृषि उपजमंडी सभापति मंगेश देशमुख सहित अन्य मान्यवर व ग्रामवासी उपस्थित थे. राज्यमंत्री बच्चू कडू ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों के निर्माण किए जाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे है. सभी काम दर्जेदार किए जाए, परिसर के आवश्यक विकास कामों का प्रस्ताव भिजवाए, शासन व्दारा आश्वयक प्रक्रिया पूर्ण कर रास्तों का निर्माण, रास्तों की मरम्मत, सभागृह व ईमारतों का निर्माण करवाने के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध करवायी जाएगी ऐसा आश्वासन भी उन्होंनें भूमिपूजन समारोह में उपस्थित नागरिकों को दिया.

 

Related Articles

Back to top button