नांदगांव में ५.५० करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ
नांदगांव खंडेश्वर दि.२८ -तहसील में विधायक स्थानिक निधि व मिशन अंतर्गत आने वाले विकास कार्यों की शुरुआत हुई. करीब ५.५० करोड़ रुपए के नाली, सड़क, जलापूर्ति योजना अंतर्गत कार्यों का भूमिपूजन समारोह २४ दिसंबर को निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड के हाथों हुआ. नांदगाव खंडेश्वर के बेग नाले पर सीमेंट कांक्रीट नाली का निमार्ण कार्य, येनस ग्रा.प.अंतर्गत शहापूर मेें जलमिशन अंतर्गत जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन, इसके साथ ही धानोरा शिखरा में जल जीवन मिशन अंतर्गत जलापूर्ति योजना, पिंपलगांव बैनाई में जलजीवन योजना, तथा शेलुगुंड, साखरा, वडूरा, आदि स्थानों पर विविध विकास कार्य किए जाएंगे. कार्य शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद खंडालकर, राजेश पाठक, चांदुर रेल्वे पंचायत समिती सभापति भेंडे, दीपक तिखीले,निकेत ठाकरे, मोनाली बाभुलकर, प्रदीप जोशी, पूर्व नगराध्यक्ष संजय पोफले, अमोल मारोटकर, साजीदभाई, नवल खिची, अजगर पठाण, अरूण लाहबर,निलेश ईखार,अमोल इंगोले अनुप काकडे, विलास मारोटकर आदि उपस्थित थे.