अमरावती

देवेन्द्र फडणवीस साहसी निर्णय लेनेवाली जननेता है

पूर्व नगरसेविका सुरेखा लुंगारे ने कहा

अमरावती/दि. 22– कम समय में जनमानस में जनप्रिय नेता के रूप में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने छाप छोडी है. वे साहसी निर्णय लेनेवाले जननेता है, ऐसा पूर्वनगर सेविका सुरेखा लुंगारे ने कहा.
सुरेखा लुंगारे ने उनके गुरूवार को जन्म दिन पर बधाई देते हुए कहा कि मात्र 22 वर्ष की उम्र में देवेन्द्र फडणवीस नागपुर मनपा के नगरसेवक व 27 वर्ष की उम्र में महापौर बने उसके पश्चात उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा. दो बार विधायक बने और 44 वर्ष की उम्र में 2014 में राज्य के मुख्यमंत्री बने. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद का भी कार्यभार उन्होंने बखूबी संभाला और अब वे राज्य के उपमुख्यमंंत्री है. उपमुख्यमंत्री पद का कारभार संभालते ही उन्होंने अनेको साहसिक निर्णय लिए है. ओबीसी समाज को आरक्षण दिलवाकर उन्हें न्याय दिलवाने का काम उन्होंने किया है. ईश्वर उन्हें दीर्घायू प्रदान करें, ऐसी ईश्वर के चरणों में प्रार्थना

Related Articles

Back to top button