देवेंद्र फडणवीस प्रगतिशील विचारों के प्रणेता : भारतीय
तुषार भारतीय मित्र परिवार ने भी मनाया जल्लोष
अमरावती/दि. 6-महाराष्ट्र की प्रगति का लक्ष्य तथा करोडों लाडली बहनों का आशीर्वाद लेकर कार्य कर रहे प्रगतिशील विचारों के प्रणेता, मार्गदर्शक देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर सभी को बेहद खुशी हो रही है. उनके सक्षम नेतृत्व में राज्य विकास की बुलंदियों तक पहुंचेगा. राज्य के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिए जाएंगे, यह विश्वास तुषार भारतीय ने व्यक्त किया. तुषार भारतीय मित्र परिवार की ओर से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा उपमुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे व अजित पवार के शपथविधि निमित्त जल्लोष मनाया गया.
तुषार भारतीय मित्र परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शपथग्रहण विधि समारोह का लाइव प्रसारण देखा गया. साथ ही ढोल ताशा के साथ आतिषबाजी भी की गई और एकदूसरे को मिठाई बांटी गई. इस अवसर पर पूर्व महापौर चेतन गावंडे, प्रशांत शेंगोकर, डॉ.तापडिया, भागवताचार्य अवधेशजी पांडे महाराज, लता देशमुख, डॉ. शोभा गायकवाड, कल्पना विघे, वंदना इंगोले, प्रदीप भागवत, विलास नायसे, मेजर तुकाराम चांदेकर, भारत चिखलकर, सचिन मोहोड, तुषार चौधरी, सुधीर पावडे, मंदार नानोटी, शुभम वैष्णव, निरंजन दुबे, भूषण हरकूट, अंकेश गुजर, राजू नान्नोरे, हेमंत जंगले, मधू डागा, आहोक गाडे, गोपाल दलाल, राजू मालठाने, कवल पांडे, रमेश मोहले, अखिलेश किल्लेदार, बंडू विघे, योगेश उघडे, आशिष अडसड, अविनाश मेंटकर, संजय पंत, निकेश उंबरकर, दीपक पिंजरकर, सुरेश दहातोंडे, दिलीप अकोटकर समेत अनेक प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे.