अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

देवेंद्र फडणवीस की 15 से महाविजय यात्रा

16 दिन चलनेवाली यह यात्रा राज्य के सभी संसदीय क्षेत्र में घुमेंगी

अमरावती/दि. 3 – आगामी 4 से 11 फरवरी तक गांव चलो अभियान समाप्त होने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 16 दिनों में राज्य सभी संसदीय क्षेत्र में महाविजय यात्रा निकालेगे, ऐसी जानकारी भाजपा के प्रदेश सचिव नवनाथ पाडलकर ने दी.
लोकसभा चुनाव के लिए मार्च के पहले सप्ताह में आचारसंहिता लागू होने की संभावना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए 15 फरवरी से देवेंद्र फडणवीस महाविजय-2024 यात्रा पर निकलने की संभावना पाडलकर ने व्यक्त की. अब तक कमल चिन्ह पर न जीत पाए तथा कट्टर विरोधक रही 15 सीटों पर फडणवीस का ध्यान केंद्रीत रहेगा. इसमें भी 18 सीटों के लिए वे विशेष प्रयास करनेवाले है. महाविजय-2024 के लिए फडणवीस यह महाजनसंवाद यात्रा के जरिए भ्रमण करनेवाले है. 16 दिन वे प्रतिदिन 3 संसदीय क्षेत्र में सुबह, दोपहर और शाम सभा लेगे. फडणवीस के राजनीतिक सलाहगार श्रीकांत भारतीय यह महाविजय-2024 के संयोजक और महाराष्ट्र भाजपा चुनाव व्यवस्थापन समिती के अध्यक्ष है. भाजपा ने लोकसभा में 400 से अधिक सीट जीतने के लिए 4 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक पॉलिटीकल क्लस्टर तैयार किया है.

Back to top button