अमरावती/दि.29– विधान परिषद व राज्यसभा के चुनाव में अपने एक वोट के दम पर शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत से भिड जानेवाले और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के कथन को ‘पूर्व दिशा’ माननेवाले मोर्शी-वरूड निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय विधायक देवेंद्र भूयार की ‘अपनी सरकार’ अब बहुमत में आती दिख रही है, क्योंकि अब तक अविवाहित रहे विधायक देवेंद्र भूयार की आज अमरावती में बडी धूमधाम के साथ सगाई हुई और अब वे जल्द ही दो हाथ से चार हाथ होते हुए विवाहबध्द भी होनेवाले है.
बता दें कि, विधायक देवेंद्र भूयार किसान आंदोलन के साथ लंबे समय से जुडे रहे और किसी समय स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के मुखिया राजू शेट्टी के समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर उनकी पहचान रही. विधायक भूयार ने करीब दस वर्ष तक राजू शेट्टी के साथ काम किया और वे जिला परिषद सदस्य भी निर्वाचित हुए. आगे चलकर उनके कामों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में राजू शेट्टी ने देवेंद्र भूयार को मोर्शी-वरूड निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया और सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि, निर्दलीय प्रत्याशी रहनेवाले देवेंद्र भूयार ने तत्कालीन कृषि मंत्री व भाजपा प्रत्याशी डॉ. अनिल बोंडे जैसे ताकतवर प्रतिस्पर्धी को हराते हुए जीत हासिल की. जिसके चलते वे एक झटके में महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चित चेहरा हो गये. हालांकि बाद में विधायक भूयार की राकांपा के साथ लगातार बढती नजदिकियों को देखते हुए स्वाभिमानी शेतकरी पार्टी के मुखिया राजू शेट्टी ने उन्हें अपनी पार्टी व संगठन से बाहर निकाल दिया था. जिसके चलते विधायक भूयार स्थानीय स्तर पर काफी अकेले व अलग-थलग पड गये थे. लेकिन अब उनकी निजी जिंदगी में एक साथीदार व सहयोगी का आगमन होने जा रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, ‘अल्पमत’ में रहनेवाले विधायक देवेंद्र भूयार की ‘अपनी सरकार’ अब ‘बहुमत’ में आनेवाली है.