देवहाते ने महावितरण अधिक्षक अभियंता पद का पदभार संभाला
अमरावती/दि.18 – महावितरण अमरावती परिमंडल अधीक्षक अभियंता पद का कार्यभार दीपक देवहाते ने मंगलवार को स्वीकारा. इससे पूर्व अनिल वाकोडे का तबादला महावितरण अकोला परिमंडल में अधीक्षक अभियंता मुलभूत ब्यौरा इस पद पर होने से रिक्त हुई जगह पर उनका तबादला हुआ है. 8 सितंबर को 2000 को कनिष्ट अभियंता के रूप में पांढरकवडा विभाग के मारेगांव में नियुक्त हुए देवहाते यह मोर्शी के मुलनिवासी है. महावितरण व तत्कालीन एमएसईबी में उन्होंने 20 वर्ष सेवा दी है. 2009 में सीधी भर्ती द्वारा दीपक देवहाते की नियुक्ति कार्यकारी अभियंता वरोरा में हुई. उसके बाद कार्यकारी अभियंता पांढरकवडा, कार्यकारी अभियंता नांदेड(ग्राहक शिकायत निवारण मंच) कार्यकारी अभियंता पुसद और कार्यकारी अभियंता अमरावती परिमंडल (प्रशासन) ऐसी विविध जगह पर और पदस्थापना में काम करने में बड़ा अनुभव उनके साथ रहकर मिलता है. मार्च 2019 में उन्हे अधीक्षक अभियंता पद पर पदोन्नति होने से मार्च 2019 से अगस्त 2021 इस दौरान बुलढाणा जिले के अधीक्षक अभियंता के रूप में उन्होंने जिम्मेदारी निभाई. उसके बाद उनका तबादला अधीक्षक अभियंता (मूलभूत ब्यौरा)महावितरण अमरावती परिमंडल में हुआ.