अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

देवीदास पवार का मनपा आयुक्त पद से तबादला

संभागीय आयुक्तालय में सहआयुक्त पद पर प्रमोशन के साथ नियुक्ति

* नगर विकास विभाग ने 19 अधिकारियों का जारी किया प्रमोशन के साथ तबादला आदेश
अमरावती/दि.28 – विगत लंबे समय से चर्चा में रहने वाले अमरावती मनपा के आयुक्त व प्रशासक डॉ. देवीदास पवार का आज प्रमोशन के साथ तबादला कर दिया गया. विशेष उल्लेखनीय है कि, राज्य के नगर विकास विभाग द्वारा 19 अधिकारियों के प्रमोशन व तबादले का आदेश जारी किया गया. इन 19 अधिकारियों की सूची में अब तक अमरावती मनपा के आयुक्त व प्रशासक रहे डॉ. देवीदास पवार के नाम का भी समावेश है. जिन्हें इस आदेश के चलते अब अमरावती के संभागीय राजस्व आयुक्त कार्यालय में सहआयुक्त के पद पर प्रमोशन के साथ नियुक्ति दी गई है.
बता दें कि, राज्य के नगर विकास विभाग द्वारा गत रोज राज्य के 19 राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों का पदोन्नति के साथ तबादला करने का आदेश जारी किया गया. जिसमें सभी 19 अधिकारियों को अलग-अलग राजस्व महकमों में प्रमोशन के साथ नियुक्ति दी गई है. जिसमें अमरावती के मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ. देवीदास पवार को अमरावती के संभागीय राजस्व आयुक्त कार्यालय में सहआयुक्त के पद पर पदोन्नति के साथ स्थलांतरीत किया गया है. वहीं मनपा आयुक्त देवीदास पवार के स्थान पर अमरावती महानगरपालिका में किसे भेजा जाएगा, यह अभी स्पष्ट नहीं किया गया है.

Back to top button