अमरावती/दि. 8– आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में सभी अधिकारियों के तबादलों का दौर चालू है. ऐसे में अमरावती मनपा के प्रभारी आयुक्त देवीदास पवार के तबादले को लेकर भी जोरदार चर्चा चल रही थी. लेकिन बुधवार 7 फरवरी की देर शाम राज्य सरकार की ओर से जारी हुए आदेश में देवीदास पवार को ही अमरावती मनपा आयुक्त पद पर नियमित रुप से नियुक्त किया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले वे प्रभारी तौर पर मनपा आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. सरकार के उपसचिव प्रियंका कुलकर्णी द्वारा जारी किये गये आदेश में साफतौर पर लिखा है कि, महाराष्टल महानगर पालिका अधिनियम धारा 36 के अनुसार मनपा आयुक्त देवीदास पवार को ही नियमित रूप से मनपा आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला सरकार ने लिया है. ऐसे में 7 फरवरी को जारी किये गये आदेश में तुरंत ही देवीदास पवार ने आयुक्त पद की जिम्मेदारी संभालकर सरकार को रिपोर्ट पेश करने का कार्य शुरू किया है.