अमरावती

साइकिल यात्रा से रामदेवबाबा के भक्त रुणिचा के लिए रवाना

विगत 15 वर्षों से पर्यावरण का प्रचार करने चल रहा उपक्रम

अमरावती- दि.16 अनाथों के नाथ रामदेवबाबा के श्रद्धालु भक्त विगत 15 वर्षों से साइकिल यात्रा द्वारा रामदेवरा तीर्थस्थल का प्रवास कर रहे हैं. आज 16 अगस्त की सुबह 8.30 बजे प्रभात टॉकीज के समीप स्थित प्राचीन रामदेवबाबा मंदिर से 1300 किलोमीटर की साइकिल यात्रा को अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, रामदेव बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर गट्टानी व पूर्व नगरसेवक प्रणित सोनी ने हरी झंडी दिखाकर बिदा किया.
यह परंपरा विगत 15 वर्षों से पूनमचंद पंचारिया के नेतृत्व में जारी है. इस वर्ष साइकिल यात्रियों के संघ में नवल उपाध्याय, रामदास तराडे, सत्यनारायण तिवारी, बजरंग गोयल, रितेश जोशी, मुरली पंचारिया, वरुण उपाध्याय, संतोष कोलरिया, आनंद साखी, रोहित पंचारिया, दीपक उपाध्याय, करण उपाध्याय, अवध जोशी, भूषण तिवारी का समावेश है.

Related Articles

Back to top button