भक्तों ने वर्षा योग कलश की बढचढकर लगाई बोलियां
साईनगर मंदिर में प. पू. मुनिश्री 108 स्वात्मनंदजी महाराज का वर्षायोग प्रारंभ
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/07/jen.jpg?x10455)
अमरावती/ दि.14 – गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर जैन समाज बांधवों का चतुर्मास प्रारंभ हुआ है. इस 16 वें वर्ष योग के अवसर पर आयोजित भव्य शोभायात्रा में श्रावक-श्राविकाओं ने भारी बारिश के बाद भी बडी संख्या में उपस्थिति दर्शाकर पर्व को यादगार बनाया. प. पू. मुनिश्री 108 स्वात्मानंदजी महाराज की उपस्थिति में निकाली गई शोभा यात्रा से पूरा परिसर धर्ममय प्रतित हुआ. स्थानीय साईनगर स्थित उदय कॉलोनी नंबर 1 स्थित श्री 1008 सुपार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से कल बुधवार की सुबह 8.30 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था.
इस 16 वें वर्षा योग कलश स्थापना के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा में प. पू. मुनिश्री 108 स्वात्मानंदजी महाराज ने स्वयं उपस्थिति दर्शायी. उनके नेतृत्व में जैन श्रावक-श्राविकाओं ने भर बारिश में छत्री लेकर शोभा यात्रा में उपस्थित रही. इस समय सभी जैन बांधवों ने अहिंसा परमो धर्म के साथ जीवन दया सेवा का संदेश दिया. साईनगर से शुभारंभ हुई यह शोभायात्रा बेनाम चौक, गोपालनगर चौक, नवाथे चौक होते हुए सुबह 10 बजे बडनेरा स्थित शुभमंगल में पहुंची. यहां सबसे पहले प. पू. मुनिश्री 108 स्वात्मानंदजी महाराज की उपस्थिति में कल्याण मंदिर विधान की पूजा की गई. इसके पश्चात मंगल कलश की विधि विधान से स्थापना की गई. इसके पश्चात उपस्थित सभी श्रावक-श्राविकाओं ने चतुर्मास के अवसर पर कलश के लिए बोली लगाकर कलश का सौभाग्य प्राप्त किया. इस समय पहले कलश की बोली पूर्व आयुक्त महाविर पेंढारी ने लगाई. दूसरी बोली राजेंद्र सावलकर ने लगाई. इसके अलावा अन्य कलश के लिए श्रावकों ने बोली लगाकर इस कार्यक्रम का पूण्य लाभ लिया.
बता दे कि, इस कार्यक्रम में सबसे मुख्य आकर्षण गोशाला रक्षक के लिए रखा गया कलश रहा. इस कलश के लिए ही समाज के श्रावकों ने बोली लगाकर इसका लाभ प्राप्त किया. पश्चात सभी ने वात्सल्य भोजन का लाभ लेते हुए मुनिश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सकल दिगंबर जैन समाज, मंदिर ट्रस्टी व चतुर्मास समिति ने अथक प्रयास किये. चतुर्मास समिति के विश्वस्त मंडल के प्रकाश धोपटे, विवेक फुलंबरकर, सत्येंद्र जैन, मनिष अन्नदाते, भुपाल माद्रप, संतोष काले, प्राचीन परतवार, निलेश मांडगे, अर्चना धोपटे, वर्षा काले, शुभांगी जैन, मनिषा अन्नदाते, आरती माद्रप, दिपाली सवालाखे, प्रिया ठाकरे समेत बडी संख्या में श्रावक व श्राविकाएं उपस्थित थे.