अमरावती

इस्कॉन मंदिर में भक्तों की उमडी भीड

धुमधाम से मनाई जन्माष्टमी

राणा दम्पति ने किया दुग्धाभिषेक
अमरावती- दि.20  दुनियाभर के 170 देशों में कल शुक्रवार के दिन बाल गोपाल कान्हा की जन्माष्टमी धुमधाम से मनाई. अमरावती के इस्कॉन मंदिर में व्दारकाधिश का जन्मोत्सव मनाया गया. इस्कॉन के आचार्यजी ने बताया कि, कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होकर दर्शन करने के लिए 20 हजार से भक्त आये. दिनभर में भक्तों की भीड उमडी रही. इस दौरान सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने भगवान राधाकृष्ण की मूर्ति का दुग्धाभिषेक कर पुण्य लाभ लिया.
जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में बीते सात दिनों से लगातार भागवत कथा का आयोजन किया गया. शुक्रवार को भी मंदिर में दिनभर भगवान के कीर्तन चले. जिसमें कई लोगों ने भाग लिया. शाम 6 से 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बच्चों ने कृष्ण लिलाओं पर आधारित नाटीकाएं व नृत्य प्रस्तुत किये. रात 10 बजे उपस्थित भक्तों ने दुध, दही, घी और विभिन्न फलों व्दारा व्दारकाधिश का महाभिषेक किया. जन्माष्टमी कार्यक्रम के लिए खासतोैर पर वृंदावन से परमपूज्य श्री.श्री.जी कृष्ण महाराज अमरावती पधारे थे. उनके विशेष प्रवचन का कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित किया गया था. रात 11 बजे कृष्णकथा ली गई. करीब 12 बजे महाआरती और श्री भगवान को छप्पन भोग चढाया गया. कार्यक्रम में अमरावती इस्कॉन के अध्यक्ष आचार्य अद्वैत, सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, मनिरत्न रिसोड के संचालक अशोक सोनी, होटल गौरी इन के संचालक सचिन हिवसे, डॉ. प्रतिक लवनकर, प्रज्वल मालू, जहांगिरपुर हनुमान मंदिर के अध्यक्ष ओमप्रकाश परतानी, शुभम खंडेलवाल, जय पिंजानी, दिगंबर लुंगारे, सुरेखा लुंगारे, प्रणित सोनी, घनश्याम यादव आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button