अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रमोद पोकले की भक्ति-सुमनांजलि का भक्तों ने लिया आनंद

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजन

तिवसा/दि.30-तहसील के श्रीक्षेत्र वरखेड में श्री माणिक वाचनालय के सभागार में आद्य ग्रामगीताचार्य रामकृष्णदादा बेलूरकर की 94 वीं जयंती एवं भगवान श्रीकृष्ण के जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले के सुप्रसिद्ध दूरदर्शन एवं आकाशवाणी गायक प्रमोद पोकले एवं सहकारी द्वारा भक्ति-सुमनांजलि का सुमधुर कार्यक्रम हाल ही में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर ओवी प्रस्तुति, चित्रकला प्रतियोगिता, वृक्षारोपण और मेधावी छात्रों का सम्मान जैसी गतिविधियाँ की गईं. इस भक्ति संगीत समारोह का गुरुदेव भक्तों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया.
कार्यक्रम की शुरुआत गायक प्रमोद पोकले ने श्रीकृष्ण-गीत से की और प्रासंगिक अभंग एवं भजन प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया और भक्ति-संगीत कार्यक्रम का समापन राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज रचित भैरवी ने भक्ति के मेलायत दिसला हारी से किया. इस अवसर पर प्रशांत दुधे ने तबले और राजेंद्र इंगोले, प्रज्वल वांगे और प्रज्वल हिरडे जैसे कलाकारों ने ताल और गायन की साथ संगत की. इस अवसर पर लोक कलाकार प्रमोद पोकले को सुप्रसिद्ध कलाकार हरिभाऊ बेलूरकर के हाथों शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम के प्रारंभ में माणिकदास बेलूरकर ने कलाकारों का परिचय कराया. कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र बेलूरकर और धन्यवाद ज्ञापन गजानन जिचकार ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए सुभाष धुर्वे, ज्ञानेश्वर बेलूरकर, सुधाकर वागाड़े, अरुण बावने, अतुल उइके, उद्धव बेलूरकर, गोलू भोयर, तुकाराम गंधे, खालू अहमद खान, वंदना हरणे और भारती बेलूरकर आदि ने अथक प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button