अमरावतीमहाराष्ट्र

झोली भर लो भक्तों रंग गुलाल से

रामदेव बाबा मंदिर में भजन संध्या का आयोजन

* भजन संध्या का आयोजन, होली खेलेगा आपा गिरधर गोपाल से
अमरावती/दि.4-राजापेठ स्थित श्री रामदेव जी के मंदिर में श्री रामदेव बाबा महिला मंडल सालों से हर मास के आनेवाली बीज को भजन संध्या का आयोजन करते आ रहा है और इस संकल्प को आगे करते हुए राजापेठ स्थित श्री रामदेव के मंदिर में फाग सुदी बीज 1 मार्च शनिवार को शाम 5.30 बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया. फागण लगते ही फाग उत्सव की मथुरा वृंदावन से जहां से उत्सव की शुरूआत होती है. वहीं यह उत्सव की हर जगह धूमधाम से मनाया जाता है. भजन संध्या में फाग उत्सव भजनों के साथ बडे उत्साह के साथ मनाया गया. जिसके यजमा मंडल सदस्या कंचन चांडक और वैशाली चांडक थे. प्रथम बाबा की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढाया गया और भजन पुष्प में आज घने ही मान सु बुलावा गणेश जी को बुलाते हुए भजनो की शुरूआत हुई. कार्यक्रम में सुषमा भूतडा, वीणा चांडक, कंचन चांडक, वैशाली चांडक, सीमा जाजू, अर्चना बजाज, अरूणा राठी, शीतल बूब, मंजू हेडा, सूचिता भूतडा, कस्तुरी मोदाी, संगीतता टवानी, पूजा मालानी, मीना नावंदर, मेघा चांडक, सुशीला गांधी, अर्चना बजाज, साधना गट्टाणी, ज्योति जाजू, कविता मोहता, कविता खंडेलवाल, रश्मि जाखोटिया, निशा जाजू, सरिता बलदवा, कोमल सोनी, सोनाली राठी, लता मूंधडा, उर्मिला गांधी आदि उपस्थित रही. भजनों के पश्चात सभी ने ज्योत आरती का लाभ तथा प्रसाद लिया.

 

Back to top button