अमरावती

देश सहित विदेश के श्रद्धालुओं ने साईं चरणों में अर्पित किया १८ करोड़ का दान

दिवाली में दर्शन के लिए उमड़ी भीड

शिर्डीदि. १० – ‘सबका मालिक एक’ यह संदेश देने वाले साईंबाबा की शिर्डी में दीपावली के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं की काफी भीड रही. केवल १५ दिनों में करीब १८ करोड़ रुपए का दान देश सहित विदेश के श्रद्धालुओं ने साईं के चरणों में अर्पित किया. इसमें २९ देश के २४ लाख ८० हजार रुपए कीमत के विदेशी चलन के साथ ३९ लाख ५३ हजार रुपए के करीब ८६०.४५० ग्राम सोना और ५ लाख ४५ हजार रुपए कीमत के १३३४५ ग्राम चांदी का समावेश है. बतादें कि, शिर्डी में हर साल करीब ३ करोड से अधिक श्रद्धालु देश-विदेश से साईंबाबा की समाधि के दर्शन करने आते है. बडे़ बडे़ नेता, सेलिब्रिटी, क्रिकेटर, उद्योजक दर्शन के लिए आते है. इस बार दीपावली के अवकाश निमित्त २० अक्टूबर से ५ नवंबर के दौरान शिर्डी में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी. इस दौरान साई संस्थान प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सेवा सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी. संस्थान को श्रद्धालुओं की ओर से मिली दानराशि से श्रद्धालुओं के लिए साई प्रसादालय, अत्याध्ाुनिक साईभक्त निवास, साई सुपर स्पेशालिटी अस्पताल और साईनाथ अस्पताल, शैक्षणिक संस्था आदि सहित शिर्डी में बुनियादी सुविधाओं के लिए बडे़ पैमाने पर निधि उपलब्ध करवाई जाती है. राज्य के जरूरतमंद मरीजों पर साईनाथ अस्पताल में निशुल्क उपचार किया जाता है.

संस्थान को मिलें दान का ब्यौरा
* दक्षिणा पेटी-३ करोड़ ११ लाख ७९ हजार १८४ रुपए
* अनुदान काउंटर-७ करोड़ ५४ लाख ४५ हजार ४०८ रुपए
* ऑनलाइन दान-१ करोड़ ४५ लाख ४२ हजार ८०८ रुपए
* चेक-डीडी-३ करोड़ ३ लाख ५५ हजार ९४६ रुपए
* मनीऑर्डर द्वारा ७ लाख २८ हजार ८३३ रुपए दान संस्थान को मिला है.

Related Articles

Back to top button