अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती के श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के महाकुंभ में लगाई डुबकी

अमरावती/दि.29-मोर्शी रोड स्थित केकतपुर के श्री महंत माधव दासजी बाबा के सानिध्य में अमरावती के श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाकर अपने जीवन को सफल बनाया. अमरावती के सागर गुप्ता, श्रृति गुप्ता, श्लोक गुप्ता, स्तुति गुप्ता, बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर नीलेश परदेशी, महिमा परदेसी, एंजेल परदेसी, विवान परदेसी इन भक्तों ने प्रयागराज यात्रा की. सभी ने महंत माधव दासजी बाबा के सानिध्य में टेंट में विश्राम व भोजन प्रसादी ग्रहण किया. प्रयागराज के महाकुंभ में गंगा-यमुना-सरस्वति त्रिवेणी संगम में स्नान कर शांति व आनंद का अनुभव प्राप्त किया. तथा मनुष्य जीवन काल में एक बार कुंभ स्नान कर जीवन को सफल बनाना चाहिए, ऐसा इन भक्तों ने कहा.

Back to top button