अमरावतीमहाराष्ट्र

पादुका दर्शन समारोह में उमडे भाविक

विधायक राणा के हस्ते साइकिल वितरण

अमरावती/दि.30– अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज के पादुका दर्शन समारोह में आज सवेरे 9 बजे से ही वालकट कम्पाउंड के धर्मदाय कॉटन फंड कमेटी में भाविकों के जत्थे उमडे. स्वरुप संप्रदाय जिला सेवा समिति अमरावती ने यह आयोजन किया. जिसमें श्री की पादुका का आगमन हुआ. उपरांत सामाजिक उपक्रम हुए. पुष्पवृष्टि दर्शन किए गए. भक्त दीक्षा दी गई. प्रवचन हुए. उत्तराधिकारी प.पू. कानिफनाथ महाराज की उपस्थिति रही.

पीठ प्रमुख पुंडलिकराव वायभासे, पीठ प्रबंधक सुरेश मोरे, पीठ अनुदान प्रमुख अशोक धुमाले, जिला निरीक्षक विनायक सवाई, जिलाध्यक्ष मनोज देशमुख, महिला अध्यक्ष रंजना फुके और अन्य की उपस्थिति रही. सामाजिक उपक्रम अंतर्ग साइकिल वितरण विधायक रवि राणा और लप्पीसेठ जाजोदिया की उपस्थिति में हुआ.

Back to top button