अमरावतीमुख्य समाचार

शिवालयों में उमडें भक्त, हिंदी भाषी सावन मास आरंभ

हर-हर महादेव और श्री शिवाय... की अनुगूंज

* अभिषेक, रुद्राभिषेक की होड
अमरावती/दि.4- शिव भक्तों का इस बार दो सावन माह रहने से उनके आनंद का ओरछोर न था. आज से हिंदी भाषी लोगों का सावन माह आरंभ हो गया. इसके साथ ही लगभग 59 दिनों तक चलनेवाली सावन की विशेष पूजा, अर्चना, आरती का क्रम प्रारंभ हो गया. शहर के शिवालय हर-हर महादेव एवं श्री शिवाय नमस्तुभ्यं और बम-बम भोले, ओम नम: शिवाय के पारंपरिक प्रार्थनाओं से गूंज उठे.
गडगडेश्वर मंदिर में तडके 4 बजे से भक्तों का रेला उमड रहा है. ऐसे ही प्रताप चौक स्थित संकररेश्वर महादेव, कॉटन मार्केट के सिद्धेश्वर, तपोवनेश्वर, सोमेश्वर, लोटेश्वर, संगमेश्वर, भूतेश्वर सभी मंदिरों में अभिषेक, रुद्राभिषेक, लघुरुद्राभिषेक, की भाविकों में होड दिखाई दी. बच्चे, बूढे सभी मंदिरों में लोटा भर जल और बिल्वपत्र लेकर उमडें थे. अनेक मंदिरों में इस कदर भीड थी कि कतारें लगी. कहीं-कहीं गर्भगृह में शिवलिंग पर जल चढाने लोग उमडें तो पग रखने की भी जगह न थी. सावन माह में शिवपूजन विशेष फलदायी माना जाता है. शिवभक्त व्रत, उपवास करके ही शिव आराधना को आयाम देते हैं. हाल के दिनों में शिवलिंग को विविध रंग के फूल और फलों से सजाने का भी ट्रेंड खूब चल रहा हैं. जिससे एक स्वस्थ्य स्पर्धा भी भक्तों में देखने मिल रही है.

Back to top button