अमरावतीमहाराष्ट्र

अंतिम सावन सोमवार पर शिवालय में उमडे भक्त

भोले की भक्ति के पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार पर जिले और परिसर के शिव मंदिरो में तडके से भक्तों के रेले उमडते रहे. जलाभिषेक, दुग्धभिषेक, रुद्रभिषेक का तांता लगा रहा. शिवलिंग को सजाने की भी होड रही. शिवालय शिवजी के जय जय कार से गूंज उठे थे. भक्तों की उमंग, उल्लास को दर्शाता गडगडेश्वर मंदिर का यह छायाचित्र.

Back to top button