अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शक्ति महाराज से ‘बरकत’ लेेने उमडे श्रध्दालु

कालीमाता मंदिर परिसर देर रात तक जगमग

* कतार में पत्रकार, वकील, राजनेता भी
* लग गई थी लंबी कतारें, आए युवा, महिलाएं भी
अमरावती/ दि. 2 – हिन्दू स्मशान घाट के पीछे स्थित श्री कालीमाता देवस्थान की अपनी महिमा है. यहां के भी नित्य हजारों- लाखों भाविक है. इस देवस्थान के प. पू. शक्ति महाराज के हस्ते दिवाली की रात ‘बरकत’ लेने की अपार श्रध्दा रखनेवाले पूरे वर्ष इस पल, घडी की प्रतीक्षा करते हैं. वह क्षण गत रात आया जब दिवाली की लक्ष्मीपूजा पश्चात सैकडों, हजारों श्रध्दालु उमडे और महाकाली पूजक शक्ति महाराज के हस्ते बरकत लेकर धन्य हुए. उनमें प्रमुख राजनेता, वकील, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य का समावेश रहा. शक्ति महाराज ने सभी को अपने हाथों से रूपए पैसे की बरकत सहर्ष व सहआशीर्वाद प्रदान की. इस समय मंदिर के बाहर ठेठ स्मशान भूमि तक कतारें लगी थी.
* काली माता की आरती
पूज्य शक्ति महाराज और मान्यवरों के हस्ते देर रात्रि में काली माता की भव्य आरती की गई. जिसमें शिवसेना शिंदे गट के नेता नानकराम नेभनानी, भाजपा नेता किरण पातुरकर, पत्रकार डॉ. चंदू सोजतिया, अनिल मुणोत, एड. प्रशांत देशपांडे, बाबा राठोड, संगम गुप्ता, पुरूषोत्तम शर्मा, जय शर्मा, नीतेश शर्मा, सतीश शेंद्रे, रेखा शेंद्रे, विजय चिखलकर, हेमंत मालवीय, उदय शर्मा, गगलानी परिवार, सचिन शर्मा, जाधव परिवार, विक्की शर्मा, प्रीति मिश्रा आदि का सहभाग रहा.
* बंटी बरकत, लगी लाइन
जब आरती संपन्न हुई और शक्ति महाराज अपने हाथों शुभकामनाओं सहित रूपए पैसे की बरकत बांटने लगे तो बडी संख्या में श्रध्दालु उमडे. कालीमाता का जयकारा करते हुए लोगों ने सहर्ष बरकत ग्रहण की. लंबी कतारे इस समय हो गई थी. पिछले 46 वर्षो से यह मंदिर में बरकत बांटी जा रही है. जिसका हजारों भाविक लाभ लेते आए हैं. प्रतिवर्ष श्रध्दालुओं की संख्या बढने का दावा भाविक करते हैं. वही कुछ श्रध्दालुओं ने कहा कि उनके परिवार में पूरे वर्ष आशीष रूपी बरकत रहती है.

Related Articles

Back to top button