* रुद्र महायज्ञ तथा पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान भी किया जा रहा
अमरावती/दि.26– स्थानीय बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम में श्री रुद्र महायज्ञ व श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया है. इस कथा का भक्त नित्य श्रवण कर रहे हैं. हर दिन सैकडों की तादाद में भक्तगण अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं.
भक्तिधाम परिसर में रुद्र महायज्ञ किया जा रहा है. हर दिन भक्त पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान के तहत लाखों शिवलिंग का निर्माण करने सहयोग दे रहे हैं. बडे ही हर्षोल्लास के साथ भक्त महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का लाभ ले रहे हैं. आचार्य अनुराग पाठक महाराज व्दारा भक्तों की वास्तु तथा ज्योतिष संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है. जिसका कईयों को लाभ मिल रहा है. आचार्य नवकिशोर शर्मा व्दारा वैदिक मंत्रोच्चार में संपूर्ण वैदिक विधि पूर्ण करवार रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय युवा संत आचार्य सुशील महाराज युवा संत आचार्य सुशील महाराज व्दारा प्रस्तुत श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भक्तों व्दारा रसपान किया जा रहा है. अंबानगरीवासियों के लिए यह धार्मिक अनुष्ठान एक पर्व साबित हो रहा है. कार्यक्रम में प्रकाश व पवन कुमार जोजोदिया, संत दिनेश कुमार, आगरा से दीपक खत्री, विशाल इंगोले, नरेश मेघवानी, कमलकिशोर मालाणी, लिलाधर मोर, सतीश शेंद्रे, नितिन कदम, हेमंत मालवीय, रामबाबा मेठानी, डॉ. प्रदीप तलरेजा, राजकुमार राजदेव, सुनील साहू, साधुराम सिरवानी, गायत्री परिवार, आसाराम बापू साधक परिवार, सनातन संस्था गोपाल अग्रवाल, जयेश राजा, मारोती मोरे, मानव बुद्धदेव, जय मोटवानी, निलेश गुप्ता, आनंद डाहू, किरण अंबाडकर समेत महानुभव उपस्थित थे.