सतिधाम मंदिर में उमडी भीड
अमरावती- दि.20 कोरोना महामारी की वजह से लगी पाबंदी के बाद अब धुमधाम के साथ सभी त्यौहार मनाएं जा रहे हैं. कल शुक्रवार को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर स्थानीय रायली प्लॉट स्थित श्री सतिधाम मंदिर में जन्मोत्सव का भव्य-दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मंदिर में आकर्षक लाइटिंग और बलुन्स के माध्यम से बहुत ही सुंदर साज-साजवट की गई थी. दिनभर भक्तों ने बाल कान्हा के दर्शन लिये. इस दौरान भजन गायक मनोज छप्परवाल ने अपने भजनों से उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध किया.
जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के लिए सतिधाम मंदिर के ट्रस्टी कृष्णकुमार झंनझुनवाला खासतौर पर मुंबई से अमरावती पधारकर सभी कार्यक्रमों में भाग लिया. रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह 7 बजे से महाआरती ली गई. इसके बाद मुंबई से पधारे प्रसिध्द भजन गायक मनोज छप्परवाल ने एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किये. सभी भक्त ठाकुर की भक्ति में लीन होकर झूमने लगे. भजनों का यह कार्यक्रम रात 12 बजे तक चलता रहा. इसके बाद जन्मोंत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. इस समय उपस्थित 400 से अधिक भक्तों ने भगवान के जन्मोत्सव का साक्षी बनकर ऐतिहासिक क्षण का पुण्य लाभ लिया. तुलसी के पत्तों व पुष्पयुक्त दुग्ध से बालगोपाल कृष्णा का अभिषेक किया. उसके पश्चात पंजिरी, दाने की चिक्की व चॉकलेट का प्रसाद ग्रहन कर पुण्य लाभ लिया.