अमरावतीमहाराष्ट्र

अयोध्या जा रहे भक्तों को अल्पोहार कीट

धारणी के ज्योति मालवे की पहल

अमरावती/दि.7– मॉडल रेलवे स्टेशन से धारणी सहित क्षेत्र के 1504 श्रीराम भक्त बुधवार तडके 5 बजे आस्था विशेष ट्रेन से अयोध्या में रामलला के दर्शन हेतु रवाना हुए. वे 25-26 घंटों का प्रवास करेंगे. इसलिए धारणी की सामाजिक कार्यकर्ता ज्योत मालवे सोलंके व्दारा 1600 अल्पोहार कीट का वितरण किया गया. जिसमें नमकीन के साथ पानी की बोतल भी दी गई. भाजपा जिलाध्यक्ष व सांसद डॉ. अनिल बोंडे एवं डॉ. वसुधा बोंडे के हस्ते अल्पोहार कीट का वितरण किया गया.
इस समय पूूर्व विधायक रमेश बुंंदिले, आस्था स्पेशल ट्रेन के संयोजक राजेश पाठक, महासचिव नितिन गुडधे पाटिल, विवेक गुल्हाने, राजेश वानखडे, एड. प्रशांत देशपांडे, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, निवेदिता चौधरी प्रवीण तायडे, गोपाल चंदन, अनीता तिखिले, अजिंक्य वानखडे,नीलेश शिरभाते, करण धोटे, दत्तात्रेय गेडाम व अन्य उपस्थित थे.

Back to top button