अमरावती

भक्तोें ने किया संत गोबिंदराम साहिब का गुणगान

शदानी दरबार का 62 वां वर्सी महोत्सव

अमरावती/दि.13 – पूज्य शदानी दरबार में शिव अवतारी पूज्य सद्गुरु संत स्वामी राजाराम साहिब का 62वां वर्सी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूज्य संत गोबिंदराम साहिब की कृपा से संत श्री डॉ. युधिष्ठिरलाल के सांनिध्य में जारी महोत्सव में मुंबई से पधारे साई के भक्त राजेश मिश्रा ने अपने भजनों से समा बांधा. विभिन्न भजनों पर थिरकते हुए भक्तों ने संत गोबिंदराम साहिब का गुणगान किया.
सिंधु नगर स्थित पूज्य शदानी दरबार में आरती साहेब के पश्चात भारतीय सिंधु समाज व्दारा सिंध भाषा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से सिंधी भाषा का महत्व समझाते हुए उसे वर्तमान में अपने जीवन कार्य में अपनाने की सलाह दी. मुंबई से पधारे स्वामी चक्रवर्ती दास प्रभु व्दारा महोत्सव के उपलक्ष्य में गीता के ज्ञान को संगत के साथ बांटा. कार्यक्रम में महेश मोटलानी व राजेश मिश्रा ने एक से बढकर एक भजनों पर प्रस्तुती दी. कार्यक्रम के दूसरे चरण में महिला, बहु मंडल व बच्चों व्दारा संत जीवन पर आधारित नाटिका एवं नृत्य प्रस्तुत किए. इस अवसर पर संत श्री डॉ. युधिष्ठिरलाल तथा माताजी दिपीका शदानी ने सभी भक्तों के संग कार्यक्रम का आनंद लिया. शिवधारा आश्रम के संत डॉ. संतोषकुमार महाराज ने पूज्य सद्गुरु संत स्वामी राजाराम साहिब के जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में साई राजेश कुमार, पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के बिल्दानी, बाबा राउत आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button