* सुंदर, सजीव झांकी, गणेशराम शास्त्रीजी के प्रवचन
अमरावती/दि.4- मोरबाग स्थित श्रीसिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में जयंती उत्सव अंतर्गत शिवमहापुराण का आयोजन हो रहा है. कथा अंतर्गत सोमवार को सोमप्रदोष का अवसर साध्य कर शिव-पार्वती विवाह प्रसंग का वर्णन पूज्य कथा प्रवक्ता गणेशराम शास्त्रीजी ने किया. जिसमें भक्त विभोर हो गए और सुंदर भजनों पर थिरकने भी लगे. सोमप्रदोष होने से शंकरजी को अभिषेक कर फूलों से अत्यंत आकर्षक रुप से सजाया गया.
कथा अंतर्गत हवन यज्ञ का आयोजन शुक्रवार 7 अप्रैल को सुबह 7 बजे किए जाने की जानकारी आयोजकों ने दी है. उल्लेखनीय है कि, आयोजन को अनेकानेक शिव और हनुमानभक्त सफल-सार्थक करने में जुटे हैं. उनमें गिरजाशंकर असोरिया, एकनाथ आगरसे, जयराज चौधरी, मनोज गुप्ता, सुनील गुप्ता, नंदगोपाल शर्मा, अंकित असोरिया, अनमोल गुप्ता, गोविंद गुप्ता, शुभम चौधरी, राजेश गुप्ता, अनुपम गुप्ता, अनुज असोरिया, सौरभ गुप्ता, गोपाल गुप्ता, राम गुप्ता, लखन गुप्ता, यश गुप्ता, साईदत्त असोरिया, मंगेश वर्मा, जैकी यादव, रोहन लावादे, सार्थक गुप्ता, अंश असोरिया, मनीष गुप्ता, मक्ता असोरिया, श्रुति गुप्ता, मेघा असोरिया, निधी गुप्ता, शिवाणी गुप्ता, राधिका शर्मा आदि का समावेश है.