अमरावतीमहाराष्ट्र

राधाकृष्ण मंदिर में संगीतमय सुंदरकाण्ड में लीन हुए भक्तगण

प्रवीण आहूजा व संगीता आहूजा के हाथों महाआरती

* बडी संख्या महिला-पुरुष भक्तगण हुए शामिल
अमरावती/दि.5– स्थानीय श्री राधाकृष्ण सेवा समिति की ओर से रविवार को स्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी राधाकृष्ण मंदिर में भव्य संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में समाज की महिलाओं सहित परिसर की महिलाओं तथा समाजबंधुओं ने हिस्सा लिया. संगीयमय सुंदरकाण्ड से संपूर्ण परिसर भक्तिमय वातावरण में बदल गया था. ममता हेडा व प्रीति महेंद्र की ओजस्वी वाणी में सुंदरकाण्ड की प्रस्तुति हुई. हरियाली अमावस्या पर आयोजित संगीतमय सुंदरकाण्ड से संपूर्ण परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया था.
भगवान राधाकृष्ण के मंदिर को हरियाली से आच्छादित कर दिया गया था. पूरे मंदिर में नैसर्गिक वातावरण का निर्माण कर इस संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन हुआ. इस अवसर पर प्रवीण आहूजा, उनकी धर्मपत्नी संगीता आहूजा ने भगवान राधाकृष्ण के चरणों में माथा टेका. पश्चात आहूजा दम्पति के हाथों भगवान की महाआरती हुई. महाआरती के पश्चात माहेश्वरी पंचायत समिति की ओर से दोनों का पुष्पगुच्छ तथा स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर माधवी करवा, मुख्य यजमान सीमा संजय राठी, ज्योति पनपालिया, कृष्णा राठी, कंचन सोमाणी, कृष्णा राठी, रानी करवा, स्मीता सोमाणी, रेखा हेडा, भारती झंवर, पूजा तापडिया, संगीता टवाणी, निशा जाजू, सरिता सोनी, विद्या करवा, ज्योति करवा, रश्मी नावंदर, कंचन झंवर, उषा राठी, ममता मुंदडा, नंदा पनपालिया, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष जगदीश कलंत्री, नंदू राठी, सुरेश साबू, नितिन सारडा, गोविंद सोमाणी, नंदू झंवर, मधुसूदन करवा, राधेश्याम भूतडा, विजय प्रकाश चांडक, नंदकिशोर भूतडा, अशोक जाजू, बिहारीलाल बूब, विनोद बूब, विनोद जाजू, घनश्याम नावंदर, प्रकाश पनपालिया, दामोदर झंवर, दामोदर बजाज, मनोज राठी, पूजा राठी, शोभा हेडा, रेखा हेडा, ज्योति शर्मा, कविता लढ्ढा, नीतू कलंत्री, उर्मिला कलंत्री, ज्योति पनपालिया, ज्योति करवा, राधा काकाणी, मधु राठी, किरण चांडक, मनोरमा बियाणी, विद्या करवा, मीना करवा, सरोज सोनी, मीरा करवा, सरला कलंत्री, कुमुद महेंद्रा, पद्मा झंवर, रेखा बूब, विमला नावंदर, माधुरी दीदी, पुष्पा करवा, अनिता भैया, कल्पना कासट, वर्षा करवा, मंजू राठी, नैना मंत्री, नीतू मुंदडा, किरण मुंदडा, माया नावंदर, अलका गट्टाणी, कविता भूतडा, कमल सोनी, आत्माराम उपाध्याय, गायत्री डागा, चंचल तापडिया, जया बजाज, विद्या जाजू, सरिता हेडा, शशी मुंदडा, सुधा केला, भारती लढ्ढा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button