8 लाख नाना-नानी की रविवार को परीक्षा
150 अंकों का होगा पेपर, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से होंगे साक्षर

अमरावती/दि.18- 10 और 12 वीं की परीक्षा से बच्चे अब मुक्त होते ही अब घर के निरक्षर नाना-नानी की परीक्षा होने वाली है. नवभारत साक्षरता के जरिए शिक्षा का पाठ पढने वाले इन वरिष्ठों की रविवार 23 मार्च को प्रत्येक जिले में परीक्षा ली जाने वाली है. राज्य से 8 लाख वरिष्ठ नागरिक इस परीक्षा में बैठने वाले है.
केंद्र पुरस्कृत नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में पिछले एक साल से निरक्षरों का रजिस्ट्रेशन और उनकी पढाई शुरु है. अब उनकी परीक्षा लेकर उन्हें साक्षर होने का प्रमाणपत्र मिलने वाला है. विशेष यानि पिछले साल 17 मार्च को हुई इस परीक्षा से करीबन 5 लाख वरिष्ठों ने साक्षर होने का आनंद हासिल किया है. अब और 8 लाख नाना-नानी को यह अवसर मिला है. राज्य में यह कार्यक्रम शिक्षण संचालनालय के जरिए चलाया जा रहा है. शिक्षण संचालक (योजना) डॉ. महेश पालकर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक निरक्षर वरिष्ठों ने जिस शाला से रजिस्ट्रेशन किया है, वहीं शाला उनकी परीक्षा केंद्र रहने वाली है.
* ऐसा रहेगा पेपर
150 अंकों की परीक्षा में वाचन, लेखन और संख्या ज्ञान आदि घटकों पर प्रत्येकी 50 अंकों के प्रश्न रहेंगे. उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक घटक में 33 प्रतिशत यानि 17 अंक नाना-नानी को प्राप्त करना पडेगा. जबकि परीक्षकों को 5 अंक बढाकर देने का प्रावधान है. विशेष यानि सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वरिष्ठ नागरिक अपनी सुविधा के मुताबिक कभी भी शाला में जाकर डेढ घंटे में पेपर दे सकते है. दिव्यांगों को 30 मिनट अधिक मिलने वाले है.
* ऐसे है राज्य के परीक्षार्थी
– पिछले वर्ष रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी परीक्षा न देने वाले : 203130.
– पिछले वर्ष ‘आवश्यक सुधार’ शेरा मिलने वाले : 33,627.
– इस वर्ष उल्लास एप पर रजिस्टर्ड हुए : 5,58,392.
– राज्य के कुल वरिष्ठ परीक्षार्थी : 8,04,099.
* किस जिले में कितने वरिष्ठ देंगे परीक्षा?
जिला परीक्षार्थी
अमरावती 14,758
नागपुर 23,325
अकोला 13,223
यवतमाल 17,122
वर्धा 9,439
गडचिरोली 31,707
चंद्रपुर 23,515
वाशिम 18,972
भंडारा 7,030
बुलढाणा 14,211
गोंदिया 7,889
(उत्तर महाराष्ट्र)
धुले 17,532
अहमदनगर 34,624
नाशिक 40,007
नंदुरबार 31,503
जलगांव 50,849
(पश्चिम महाराष्ट्र)
पुणे 41,944
सांगली 15,895
सोलापुर 35,250
सातारा 18,050
कोल्हापुर 24,292
(मराठवाडा)
परभणी 20,374
बीड 21,281
हिंगोली 10,428
लातूर 19,272
नांदेड 28,629
जालना 21,162
छ. संभाजीनगर 26,921
(कोंकण)
सिंधुदुर्ग 4,496
रत्नागिरी 12,094
ठाणे 33,237
पालघर 33,691
रायगड 15,329
मुंबई-उपनगर 35,684
मुंबई 15,127
* पिछले वर्ष जिन्होंने परीक्षा नहीं दी वे इस वर्ष बैंठेंगे
2024-25 सत्र में पंजीकृत हुए निरक्षरों के साथ पिछले वर्ष जिन्हें सुधार आवश्यक शेरा मिला था उन्हें भी इस बार परीक्षा में बैठना है. साथ ही पिछले वर्ष रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी जिन्होंने परीक्षा नहीं दी है, उन्हें भी इस परीक्षा में बैठना है.
– डॉ. महेश पालकर,
शिक्षण संचालक (योजना).