खाकी वर्दी में भी रहता है भक्तिभाव
राजापेठ थाना परिसर के मंदिर में भी मनाया गया हनुमान जयंती जन्मोत्सव
* महाप्रसाद में सीपी नरेशचंद्र रेड्डी समेत सभी आला अफसर हुए शामिल
अमरावती/दि.6- 24 घंटे नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपना कर्तव्य निभाने वाले खाकी वर्दी वाले पुलिस अधिकारी और जवानों में भी भक्तिभाव रहता है. हर वर्ष राजापेठ, कोतवाली, बडनेरा पुलिस स्टेशन समेत सभी थानों में हनुमान जयंती जन्मोत्सव बड़ी आस्था के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर पुलिस अधिकारी और जवानों द्वारा महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी आला अफसर व थाना क्षेत्र के नागरिक शामिल होते हैं. इस वर्ष भी गुरुवार को राजापेठ पुलिस स्टेशन में हनुमान जयंती जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दोपहर को आयोजित महाप्रसाद में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा पुलिस स्टेशन के अधिकारी व थाना क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए.
अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के जिस पुलिस स्टेशन परिसर में हनुमान मंदिर है, वहां पुजारी के हाथों सुबह-शाम पूरे वर्ष पूजा-अर्चना की जाती है और हनुमान जयंती जन्मोत्सव भी मनाया जाता है. अपना कर्तव्य निभाते हुए पुलिस अधिकारी व जवान बड़ी आस्था के साथ हनुमान जयंती जन्मोत्सव मनाते हैं. शहर के राजापेठ और कोतवाली थाने में हर वर्ष महाप्रसाद का भी आयोजन किया जाता है. गुरुवार को सुबह राजापेठ पुलिस स्टेशन में थानेदार मनीष ठाकरे की मौजूदगी में सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना व आरती करने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. पश्चात पुलिस स्टेशन परिसर में ही पंडाल डालकर महाप्रसाद का आयोजन किया गया. इस महाप्रसाद मेें पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त विक्रम साली, सागर पाटील भी शामिल हुए. इसके अलावा क्राईम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे तथा सभी पुलिस स्टेशन के थानेदार ने अपनी उपस्थिति देकर महाप्रसाद का लाभ लिया. इस महाप्रसाद में थाना क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक शामिल हुए थे.
—