अमरावतीमहाराष्ट्र

भगवान हनुमान पर भक्ति और श्रद्धा सफल जीवन के लिए तारक

विधायक सुलभा खोडके का कथन

* संकटमोचन हनुमान के दर्शन कर की भक्तों के मनोकामना पूर्ति की कामना


अमरावती/दि.24– मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान प्रभू श्रीरामचंद्र के निःसीम भक्त श्री हनुमान यानी शक्ति,बुद्धी,ऊर्जा, ताकद ( बल) व स्वामी भक्ति के लिए संपूर्ण विश्व को ज्ञात है. भगवान शंकर के 11 वें रुद्रावतार हनुमानजी का जन्म चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की पौर्णिमा को हुआ. हर साल चैत्र पौर्णिमा के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल भी बुधवार 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का सच्चे मन से स्मरण किया तो हर संकट में वे भक्तों की रक्षा करते है. भगवान हनुमान पर भक्ति और श्रद्धा सफल और परिपूर्ण जीवन के लिए तारक है, इस आशय कथन विधायक सुलभा खोडके ने किया.

शहर के विविध हनुमान मंदिरों में उन्होंने भेंट देकर दर्शन का लाभ लिया. हनुमान जन्मोत्सव निमित्त अमरावती शहर के अनेक मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पठण, सुंदर कांड पाठ,कीर्तन,महाआरती,महाप्रसाद आदि सहित विविध अध्यात्मिक व धार्मिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस दोरान विधायक सुलभा खोडके व संजय खोडके ने अर्जुन नगर,विजय कॉलोनी,विद्युत नगर,रवि नगर,दलवी ले-आउट,मांगीलाल प्लॉट,तारांगण नगर,मित्रांगण कॉलोनी,शेगाव-रहाटगांव परिसर में भेंट देकर संकटमोचन हनुमानजी के दर्शन लेकर कृपाशीर्वाद प्राप्त किया.

अंजनीसुत हनुमानजी सभी भक्तों को किसी भी चुनौती का सामना करने की बुद्धि और प्रतिकूल परिस्थिति में खडे रहने की शक्ति प्रदान करें, यह प्रार्थना विधायक सुलभा खोडके ने केसरीनंदन से की. इस अवसर पर संजय खोडके नेश्री मारोतीराया के दर्शन कर माल्यार्पण किया. और भक्तों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. हनुमान जन्मोत्सव निमित्त चांगापुर में आयोजित रक्तदान शिविर को विधायक खोडके ने भेंट दी तथा सभी रक्तदाताओं का अभिनंदन किया. आयोजकों को की ओर से कडी धूप में भक्तों के लिए शीतल छाछ वितरण सेवा उपलब्ध कराई थी. इस दौरान विधायक सुलभा खोडके के हाथों भक्तों को ठंडे छाछ और महाप्रसाद का वितरण किया गया.

Related Articles

Back to top button