अमरावतीमहाराष्ट्र

भक्ति शुध्द मन से करनी चाहिए- सुश्री रामप्रियाजी

माहेश्वरी भागवत सेवा समिति की ओर से भागवत कथा

दर्यापुर/दि.27-भक्ति शुध्द मन से करनी चाहिए. ऐसा न हो शरीर तो मंदिर है और मन घर पर है. इस प्रकार सुश्री रामप्रियाजी माई ने भक्ति का महत्व भक्तों को समझाया. स्थानीय माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी भागवत सेवा समिति , बनोसा-दर्यापुर की ओर से गत 25 सितंबर से सुश्री रामप्रियाजी माई की संगीतमय भागवत कथा शुरू है. कथा के दूसरे दिन माई ने कहा कि सभी ग्रंथों का एक ही सार होता है. उसे शुध्द मन से ग्रहण करना चाहिए. उन्होंने नारद चरित्र, परीक्षित जन्म, कपिल -देवहूति संवाद भक्तों को कथा के दौरान श्रवण कराया. 27 सितंबर को धु्रव चरित्र, अजामिलोपाख्यान, प्रल्हाद चरित्र, नरसिंह अवतार आदि प्रसंग सुनाएगी. रोजाना दोपहर 2 से 5 बजे तक माहेश्वरी भवन, अकोट रोड,दर्यापुर में कथा का आयोजन जारी है. सभी श्रध्दालुओं से कथा का लाभ उठाने का आवाहन माहेश्वरी भागवत सेवा समिति,बनोसा दर्यापुर के पदाधिकारियों ने किया है.

Back to top button