अमरावतीमहाराष्ट्र
काठियावाडी राम मंदिर में भक्तिमय माहौल

अमरावती-राजापेठ रोड पर स्थित काठियावाडी मंदिर में राम नवमी के अवसर पर श्रद्धा और उल्लास के साथ श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत रामलला के अभिषेक से हुई, जिसमें भक्तों ने भक्ति भाव से भाग लिया. राम जन्म के पावन मुहूर्त पर आरती कर भगवान का जयघोष किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया. पूरे मंदिर में राम नाम की धून और भक्ति का वातावरण बना रहा. जिसमें श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति की अनुभूति हुई.