
अमरावती/ दि. 12– श्री ओसवाल बहू संघ की ओर से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव निमित्त भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. रविवार 21 अप्रैल को शाम 7 बजे स्थानीय सिध्दार्थ मंगलम में अमरावती के जैन समाज के जाने-माने गायक एवं गायिकाएं प्रस्तुति देंगे. ओसवाल बहू संघ की सचिव नेहा चोपडा ने बताया कि, महावीर जनकल्याणक निमित्त यह आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन हेतु अध्यक्ष मिनल भंसाली और टीम अपना योगदान दे रही है.