अमरावती

10 जुलाई को देवशयनी एकादशी

इस बार 117 दिन विश्राम करेंगे भगवान

* मांगलिक कार्यो के लिए 8 जुलाई होगा अंतिम मुहूर्त
अमरावती/दि.18-मांगलिक कार्यो के लिए 8 जुलाई अंतिम मुहूर्त होगा. 1 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद 26 नवंबर देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्यो की शुरुआत होगी. इस बार 117 दिनों के लिए भगवान विश्राम करेंगे. 4 नंवबर को देवउठनी एकादशी से शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी. देवउठनी एकादशी अबुझ मुहूर्तो में से एक मुहूर्त है. इस दिन अनेको नवयुगल दाम्पत्य सूत्र में बंधेंगे.
इस बार 117 दिन भगवान विश्राम करेंगे. जबकि पिछले साल 118 दिनों तक विश्राम किया गया था. उससे पहले साल 2020 में अधिक मास होने की वजह से चतुरमास की अवधि 148 दिनों की थी. इस बार एक दिन चतुरमास कम हुआ हैं.

नवंबर व दिसंबर में 13 मुहूर्त
पंडितों के अनुसार जून माह में 17,21,23 तारीख को 26 विवाह मुहूर्त हैं. जुलाई में 2,3,5,6 और 8 तारीख को भी विवाह मुहूर्त है. इसके बाद 4 नवंबर को अबुझ मुहूर्त में भी कुछ लोग विवाह कर सकते है लेकिन शुक्र ग्रह इस दौरान अस्त ही रहेगा. 9 जुलाई से 25 नवंबर तक विवाह मुहूर्त नहीं है. साल के अंत में नवंबर व दिसंबर में कुल 13 मुहूर्त हैं.

14 जुलाई से शुरु होगा श्रावण मास
श्रावण माह की शुरुआत 13 जुलाई को स्नान दान पूर्णिमा के अगले दिन 14 जुलाई को होगी. समापन 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर होगा. इस तरह श्रावण मास 29 दिनों का ही रहेगा. आषाढ महीने में जहां 30 जून से गुप्त नवरात्र प्रारंभ होंगे. वहीं 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या, नागपंचमी और रक्षाबंधन जैसे बडे पर्व रहेंंगे. देवशयनी एकादशी 10 जुलाई को है जबकि देवउठनी एकादशी 4 नंवबर को हैं.

Related Articles

Back to top button